Led Bulb Offers: इन एलईडी बल्ब पर मिल रहा शानदार ऑफर्स, लिस्ट में मौजूद हैं रिचार्जेबल एलईडी

Led Bulb Offers: देश में आजकल घरों में एलईडी लाइट्स का काफी शौक चल रहा है. आजकल नई तकनीकी के एलईडी मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब पसंद करती हैं. इसके साथ ही अगर आपके घर में भी रोशनी की कमी है तो आप भी कई शानदार क्वालिटी वाले इन एलईडी बल्ब को खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर कई एलईडी बल्ब पर शानदार ऑफर चल रहा है. इन एलईडी की खास बात ये है कि ये एलईडी कम बिजली खपत करते हैं. आज कल Amazon पर Home Monsoon Sale चल रही है जो 27 से 30 जुलाई तक चलेगी. इसके तहत यहां एलईडी 78 फीसदी तक का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. ये सारे बल्ब लंबी वारंटी के साथ मौजूद है.
Philips Stellar Bright Rechargeable Emergency LED Bulb
आपको बता दें कि यह Rechargeable LED Bulb बेहतरीन रोशनी देने में सक्षम है. यह 8.5 वॉट की क्षमता वाला बल्ब है. इसमें बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी भी प्रदान कराई गई है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने 2000 एमएएच की तगड़ी बैटरी प्रदान कराई है. इसको 8 से 10 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. वहीं इसमें आपको 4 घंटे का पॉवर बैकअप मिलता है. इसपर आपको 37 फीसदी का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. इसकी रियल कीमत करीब 525 रुपए है लेकिन डिस्कॉउंट के बाद आप इसे महज 329 रुपए में खरीद सकते हैं.
Halonix Rechargeable Emergency Inverter Led Bulb
इसके बाद हैलोनिक्स का ये एलईडी बल्ब भी मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. यह एक 9 वाट का Emergency Inverter Led Bulb है. इस एलईडी बल्ब को दो के कोम्बो पैक में बिक्री किया जा रहा है. इसमें आपको कूल डे लाइट मिलती है. इसके अलावा इसमें इनबिल्ट लिथियम आयन बैटरी भी प्रदान कराई गई है. इसमें 2200mAh की लिथियम बैटरी दी गई है. ये एक लोज बजट बल्ब माना जाता है. इसकी बैटरी को चार्ज करने में करीब 8 से 10 घंटों का समय लगता है. जिसके बाद ये करीब 4 घंटों का बैकअप प्रदान करती है. इस बल्ब पर 6 माह की वारंटी मिल रही है. इसपर आपको 40 फीसदी का डिस्कॉउंट मिल रहा है. इसकी कीमत 998 रुपए है लेकिन इसे आप ऑफर में करीब 599 रुपए में खरीद सकते हैं.
Syska 9W B22D LED Coold Day Light
सिस्का के एलईडी बल्ब भी मार्केट में काफी पसंद किए जाते हैं. यह बल्ब भी दो के पैक में बिक्री के लिए मौजूद है. यह 9 वाट का एलईडी Cool Day Light Bulb है. इसमें आपको ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन का ऑप्शन प्रदान कराया गया है. इसके अलावा ये आपकी 90 फीसदी तक बिजली की बचत करता है. यह एक ईको फ्रेंडली बल्ब है. इस बल्ब में बी22डी बेस उपलब्ध कराया गया है. इस बल्ब को अपने घर में किचन, ड्रॉइंग रूम, बाथरूम जैसी कई जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी रियल कीमत करीब 718 रुपए रखी गई है. लेकिन यहां आपको 78 फीसदी का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद ये बल्ब आपको महज 155 रुपए में मिल जाएगा.
Panasonic 9.5 Watt LED Bulb
पैनासॉनिक का 9.5 वॉट एलईडी बल्ब के भी मार्केट में काफी चर्चे हैं. ये एक कूल डे लाइट कलर बल्ब है जो आपके घर की बिजली बचत करने में मदद करता है. इसकी 25000 घंटे की लाइफ है. इस बल्ब पर कंपनी 1 साल की वारंटी प्रदान कर रही है. इसे भी दो के पैक में बेचा जा रहा है. इस बल्ब की रियल कीमतकरीब 340 रुपए है लेकिन 65 फीसदी के डिस्कॉउंटके बाद इसे आप मात्र 119 रुपए की कीमत देकर खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: LG का नया 97-इंच OLED TV को देख आप भी रह जाएंगे दंग, जानें कितनी है कीमत