LED TV Tips: स्मार्ट टीवी के साथ भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकता है विस्फोट!

 
LED TV Tips: स्मार्ट टीवी के साथ भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकता है विस्फोट!

LED TV Tips: आज के समय में स्मार्ट टीवी की डिमांड काफी बढ़ रही है. मगर इसको लेकर कुछ ना कुछ गड़बड़ी होने की खबरें आती रहती हैं. ऐसी ही एक खबर पिछले दिनों एक टीवी ब्लास्ट की आई. ऐसी वारदातें हमारी ही कोई ना कोई गलतियों के कारण हो जाती है. अगर हम ध्यान से चीजें रखते हैं तो हम इन गलतियों से बच सकते हैं. हम आपको कुछ LED TV Tips बताने जा रहे हैं.

LED TV Tips: स्मार्ट टीवी के साथ भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकता है विस्फोट!

क्या हैं LED TV Tips?

घटनाएं बिना बताए आती हैं और कहीं ना कहीं उन घटनाओं की जिम्मेदारी हमारी लापरवाही ही होती है. अगर आपके घर स्मार्ट टीवी है और आपको उसे ब्लास्ट होने से बचाना है तो आपको कम से कम नीचे लिखी ये 5 गलतियां तो बिल्कुल नहीं करनी चाहिए-

  1. टीवी हो या कोई इलेक्ट्रिक उपकरण हो, उसके लिए वोल्टेज बराबर रखने के लिए स्टेप्लाइजर रखना चाहिए. वोल्टेज हाई हो या लो हो तुरंत टीवी को मेन स्विच से बंद कर देना चाहिए.
  2. टीवी कैपेसिटर एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो इलेक्ट्रिक चार्जेस को इकट्ठा करती है. अगर ये खराब होते हैं तो टीवी खराब होती है इसलिए समय पर सर्विस कराना जरूरी होता है.
  3. टीवी में कोई भी वायरिंग खराब हो रही हो तो उसमें लापरवाही ना करते हुए अच्छे मैकेनिक को दिखाएं. हमेशा ध्यान रखें और कोशिश करें कि जिस कंपनी की टीवी हो उसी में उसे ठीक करवाएं.
  4. अगर कार्ड्स खराब होते हैं या इलेक्ट्रिक सर्किट ओवरलोड होता है तो ये बड़ा खतरा बन सकता है. जब भी हाई वोल्टेज हो तो मेन पावर से बिजली को बंद कर देना चाहिए. इसके लिए अच्छी कंपनी में पूरा सेटअप मिलता है.
  5. टीवी जब भी देखें तो लापरवाही में सिर्फ रिमोट से बंद करके ना सो जाएं. बल्कि उसे मेन स्विच से बंद करके अच्छी तरह से चेक करने के बाद ही सोएं वरना खतरा बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें: UPI Payment Rule: दीपावली पर सरकार ने दिया तोहफा! अब नहीं देना होगा यूपीआई पेमेंट पर चार्ज, जानें डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story