Lenovo Tab M10 5G: तगड़ी बैटरी और डुअल स्टीरियो के साथ बेहद स्टाइलिश है ये नया टैबलेट, जानें कीमत
Lenovo Tab M10 5G: Lenovo ने हालही में अपना एक नया 5जी टैबलेट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस टैबलेट में आपको बेहतरीन फीचर्स और तगड़ा बैटरी भी प्रदान कराया है. इतना ही नहीं इस नए टैबलेट में आपको डुअल स्टीरियो भी प्रदान कराया गया है. दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपना नया टैबलेट Lenovo Tab M10 5G को भारतीय बाजार में उतारा है. ये टैब ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ ही इस टैब में कंपनी ने 6 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज प्रदान कराई है. इसमें आपको 10.61 इंच की LCD डिस्प्ले और दो दिन का बैटरी बैकअप भी देखने को मिल जाता है. कंपनी का दावा है कि ये टैबलेट 55 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम प्रदान करने में सक्षम है.
Lenovo Tab M10 5G Specifications
आपको बता दें कि नए लेनोवो टैब एम10 में कंपनी ने 10.61 इंच का एलसीडी डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है. इस टैब को कंपनी ने 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में पेश किया है. वहीं इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इस टैबलेट में कंपनी ने 7,700mAh की तगड़ी बैटरी भी उपलब्ध कराई है. कंपनी के अनुसार ये 12 घंटों तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 55 घंटों तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम प्रदान करता है. इसमें कंपनी ने डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिए हैं. कनेक्टीविटी के लिए कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिमी ऑडियो जैक दिया हुआ है.
Lenovo Tab M10 5G Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Lenovo Tab M10 5G की कीमत 24999 रुपए रखी है. इस टैब को कंपनी ने एबिस ब्लू कलर शेड्स में मार्केट में उतारा है. इस टैब की बिक्री 15 जुलाई से फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेजन इंडिया (Amazon India) और कंपनी की आधिकारीक साइट पर शुरू हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Lenovo Slim Series 13th Gen Intel प्रोसेसर के साथ लेनोवो ने पेश किए 4 शानदार लैपटॉप, जानें कीमत