Lenovo ThinkPad X1 Nano: 16GB रैम और 1TB हार्डडिस्क के साथ आ गया बेहतरीन लैपटॉप, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
Lenovo ThinkPad X1 Nano: अगर आपको लैपटॉप का ज्यादा वर्क होता है और काम करते-करते आपकी उंगलियाँ दर्द होने लगती हैं तो अब आपको ये दर्द अब और झेलना नहीं पड़ेगा. लेनोवो ने अपने कस्टमर्स के लिए थिंकपैड X1 नैनो लैपटॉप पेश किया है. इसकी ख़ास बात ये है कि इसमें आपको जरा भी थकावट या दर्द नहीं होगा. इसे इस तरह डिजाइन किया गया हैं कि कीपैड आपके फिंगर में एकदम कम्फर्ट ज़ोन में रहें. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत बाजार में पहले से मौजूद लैपटॉप से थोड़ी ज्यादा है लेकिन फीचर्स भी ज्यादा दिए गए हैं इसलिए ये लैपटॉप वर्किंग के लिए एकदम परफेक्ट है.
इस लैपटॉप में आप MS ऑफिस से लेकर फोटोशॉप जैसे भारी सॉफ्टवेयर बहुत आराम से चला सकते हैं. लेनोवो के लैपटॉप में आपको 16GB रैम और 1TB स्टोरेज दिया गया है जो आपकी वर्किंग स्पीड को बढ़ा देता है और प्रोसेसिंग भी तेजी से करता है. लैपटॉप में बेहतरीन साउंड के लिए dolby साउंड दिए गए हैं जो आपको गेमिंग से लेकर म्यूजिक सुनने का अच्छा अनुभव देगा.
Lenovo ThinkPad X1 Nano की क्या है कीमत
लेनोवो के इस लैपटॉप की कीमत करीब 2 लाख रूपए है जो बाकी लैपटॉप थोड़ी ज्यादा है. कम वजन के साथ कंपनी ने थिंकपैड X1 नैनो को बाजार में उतारा है. अगर आपको टाइपिंग वर्क ज्यादा रहता है तो आप इसके कीपैड का इस्तेमाल करके कम्फर्ट के साथ काम कर सकते हैं. इसकी असल कीमत 2,04,390 रुपए है. इसे ब्लैक कलर में पेश किया गया है. बात की जाए डिस्प्ले की तो इसमें 13 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. आप इसमें फ़ास्ट डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं.
कुछ लैपटॉप में तेज डिस्प्ले होने की वजह से यूजर्स की आँखों में दर्द होने लगता है लेकिन इस लैपटॉप में आपकी आँखों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसमें 12th जनरेशन इंटेल i7 प्रोसेसर दिया गया है जो इसकी स्पीड को तेजी से बढ़ाता है और कहीं हैंग होने की समस्या पैदा नहीं होने देता है. आप इसमें हैवी सॉफ्टवेयर भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे फोटोशॉप, एमएस ऑफिस आदि. पावर बैकअप की बात करें तो ये लैपटॉप 9 घंटे का बिना रुके बैकअप देता है.
इसे भी पढ़ें: Redmi Note 12: बहुत सस्ते में मिल रहा रेडमी स्मार्टफोन, पूरे 15% डिस्काउंट का उठाएं फायदा; जानिए ऑफर