बड़ी डिस्प्ले और 7.500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Lenovo Yoga Tab 11, जानिए कीमत

 
बड़ी डिस्प्ले और 7.500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Lenovo Yoga Tab 11, जानिए कीमत

Lenovo ने भारत में अपना नया टेबलेट Yoga Tab 11 लॉन्च कर दिया है जो 7,500mAh की बङी बैटरी और शानदार डिस्प्ले के साथ आता है. लेनेवो का यह टैबलेट फुली फीचर लोडेड है इस टैबलेट के बैक में मेटल स्टैंड मिलता है जिसकी मदद से इस टैबलेट को अलग-अलग ऐंगल से रख सकते हैं साथ ही यह टैबलेट Lenovo Precision Pen 2 Style को सपोर्ट करता है.

फीचर्स की बात करें तो Lenovo Yoga Tab 11 में 11-इंच की 2K आईपीएल टीडीडीआई टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज्योलूशन ( 2000 × 1200 ) पिक्सल है. इस टैब में मीडीयाटेक Helio G90T प्रोसेसर दिया गया है और Mali-G76 MC4 जीपीयू दिया गया है. कैमरा की बात करें तो Lenovo के इस टैब में 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Yoga Tab 11 में 7,500mAh की बङी बैटरी दी गई है और ये 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस टैब में JBL ट्यून क्वाड-स्पीकर दिया गया है और ये टैबलेट Dolby Atmos को सपोर्ट करता है. साथ ही इस टैब में Google Kids Space और Lenovo Precision Pen 2 का सपोर्ट दिया गया है.

Lenovo के इस टैबलेट में 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढाया जा सकता है. Lenovo का यह टैबलेट स्ट्रोम ग्रे कलर वेरिएंट में आता है कीमत की बात करें तो Lenovo Yoga Tab 11 की कीमत 40,000 रूपये रखी गई है और ये टैब Amazon और Lenovo.Com पर उपलब्ध है.

यह भी पढें: Realme Watch T1 राउंड AMOLED डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, कंपनी का दावा 7 दिन की मिलेगी बैट्री लाइफ

Tags

Share this story