LG Air Conditioner: कंप्रेसर और गैस पर 10 साल की वॉरंटी के साथ आ गया कूलिंग एसी, जानें कीमत
LG Air Conditioner: एलजी का एसी ऑटो स्टॉर्ट बटन के साथ आता है. एसी की खरीद पर एक साल प्रोडक्ट वॉरंटी दी जा रही है. साथ ही कंप्रेसर और गैस पर 10 साल की वॉरंटी मिल रही है. एसी खरीदने पर 7 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी ऑफर की जा रही है. LG की यह एक 1.2 टन स्पिलिट एसी है. जो BEE 3 स्टार रेटिंग के साथ आती है, जो एक टन एसी के मुकाबले 15 बिजली की बचत होगी. LG एयर कंडीशनर में कॉपर का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह बेस्ट इन कूलिंग और एनर्जी एफिशिएंट एसी बन जाती है. एयर कंडीशनर खरीदने पर LG फिलहाल तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ये कंपनी का LG Super Convertible 5-in-1 1.2 टन स्पिलिट एसी है. इसमें स्लीप मोड के अलावा कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं.
एलजी एयर कंडीशनर में कॉपर का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह बेस्ट इन कूलिंग और एनर्जी एफिशिएंट एसी बन जाती है. इसकी क्विक कूलिंग टेक्नोलॉजी बहुत काम की है. कुछ ही मिनटों में आपका घर शिमला बन जाएगा. ये कम बिजली खपत करता है जिससे आपके बिजली का बिल भी काफी कम आएगा.
LG Air Conditioner की क्या है कीमत
एलजी का 1.2 टन स्पिलिट एसी की कीमत 68,990 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट पर 51 प्रतिशत की छूट पर 33,490 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. एसी खरीद पर 8000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. साथ ही कुछ सेलेक्टेड मॉडल पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद एसी की कीमत 24,490 रुपये रह जाती है.
ऑफर में मिलेगा मोटा फायदा
LG एयर कंडीशनर में कॉपर का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह बेस्ट इन कूलिंग और एनर्जी एफिशिएंट एसी बन जाती है. एयर कंडीशनर खरीदने पर LG फिलहाल तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. बैंक डिस्काउंट ऑफर में 5 फीसद अलग से डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे 5,582 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें: iQoo Neo 8: 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा आईक्यू का स्टाइलिश फोन, जानें फ़ीचर्स