LG Inverter AC: गर्मी में बिजली का बिल बचाने के लिए लगवा लें इन्वर्टर एसी, जानें क्या है ऑफर
LG Inverter AC: अगर आप कम दाम में बढ़िया एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. एलजी एसी की आपको सर्विस काफी बेहतर मिलती है. ये एसी हमेशा ट्रेंडिंग में रहता है. साथ ही अभी तो इस पर आपको बंपर डिस्काउंट भी मिल रहा है. कंपनी का दावा है कि इसे लगाने के बाद 15% तक बिजली की बचत की जा सकती है. इसमें कॉपर कंडेंसर और ऑटो रिस्टार्ट का ऑप्शन भी दिया जाता है. LG 1.5 Ton 3 Star Split AI Dual Inverter AC को आप Flipkart से खरीद सकते हैं. इस एसी की आपको कूलिंग काफी बेहतर मिलने वाली है.
इलेक्ट्रॉनिक आइटमों में तेजी से बढ़ती महंगाई आम आदमी पर भारी पड़ती है. इस बोझ को कम करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने एक बढ़िया ऑफर निकाला है.
LG Inverter AC की क्या है कीमत
कंप्रेसर की कंपनी की तरफ से 10 साल की वारंटी दी जा रही है. इस 1.5 Ton एसी की कीमत 68,990 रुपए है और आप इसे 44% डिस्काउंट के बाद 37,990 रुपए में खरीद सकते हैं. साथ ही इस पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करने पर 10% का डिस्काउंट अलग से मिल सकता है. ऐसा ही डिस्काउंट IDBI बैंक क्रेडिट कार्ड पर भी आपको मिलता है. इस कार्ड से पेमेंट करने पर भी 10% तक की छूट मिल सकती है.
CITI Credit Card से भी 10% छूट मिलती है और ये छूट EMI ट्रांजैक्शन पर भी मिल सकता है. साथ ही आप पुराना AC भी Flipkart को वापस कर सकते हैं. इसके बदले आपको 4 हजार रुपए की छूट मिलेगी. कंपनी की तरफ से इसकी 1 साल की वारंटी मिल रही है जबकि PCB की 5 साल की वारंटी मिलती है.
इसे भी पढ़ें: Xiaomi Civi 2s: लड़कियों को दीवाना बना देगा शाओमी का ये नया फोन, देखते ही कहेंगी- चुरा लिया है तुमने जो दिल को!