LG का नया 97-इंच OLED TV को देख आप भी रह जाएंगे दंग, जानें कितनी है कीमत
LG की टीवी देश में लोगों द्वारा खूब पसंद की जाती है. इतना ही नहीं इस टीवी में कंपनी ने कई एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. कंपनी ने दक्षिण कोरिया में सिग्नेचर OLED TV M3 को लॉन्च कर दिया है. इसमें 97 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. यह एलजी की स्वामित्व वाली जीरो कनेक्ट तकनीक से लैस है जो वीडियो और ऑडियो सिग्नल को 4K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट देता है. इसके साथ ही इस टीवी से आपको किसी भी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए किसी भी तरह के केबल की जरुरत नहीं पड़ती है.
LG OLED TV M3
आपको बता दें कि टीवी का डिजाइन मॉड्यूलर है. यह बॉक्स केबल अव्यवस्था को समाप्त करता है और यह सुनिश्चित करता है कि बड़े साइज के बावजूद डिस्प्ले सपाट रहे. यह आसान कनेक्टिविटी की सुविधा के लिए कई एचडीएमआई कनेक्शन प्रदान करता है. इसके अलावा टीवी में वायरलेस कनेक्टिविटी भी प्रदान कराई है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि एम3 और इसका जीरो कनेक्ट बॉक्स आपको अपने टीवी को अपनी इच्छानुसार डिजाइन करने में सक्षम बनाता है. इसके साथ ही आप इस टीवी को बिना केबल के किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. एलजी का वायरलेस ट्रांसमिशन सिस्टम अपने उन्नत एल्गोरिदम के साथ आपके टीवी पर वीडियो और ऑडियो को विश्वसनीय रूप से स्ट्रीम करता है.
आपको बता दें कि जीरो कनेक्ट बॉक्स पर लगे एंटीना को टीवी के प्लेसमेंट के साथ अलाइन करने के लिए घुमाया जा सकता है. इसके जरिए वीडियो और ऑडियो के बेहतरीन क्लाविटी पर चलाया जा सकता है. इसके साथ ही बॉक्स में वॉयस रिकग्निशन फीचर भी दिया गया है.
LG OLED TV M3 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस टीवी की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 28 लाख रुपए रखी गई है. हालांकि इस टीवी को भारत में नहीं लॉन्च किया गया है लेकिन इसके जल्द ही देश में भी उतारा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: LG Office Laptop AMD Ryzen 7000 सीरीज प्रोसेसर के साथ एलजी ने पेश किया नया लैपटॉप, जानें खूबी