LG S95QR Soundbar: WOW ऑर्केस्ट्रा फीचर के साथ आ गया दमदार आवाज वाला साउंडबार, जानिए कीमत

 
LG S95QR Soundbar: WOW ऑर्केस्ट्रा फीचर के साथ आ गया दमदार आवाज वाला साउंडबार, जानिए कीमत

LG S95QR Soundbar: इस साउंडबार का नाम LG S95QR है. इस सीरीज के LG S95QR साउंडबार के साथ 810W का आउटपुट मिलता है और इसमें 9.1.5 चैनल हैं. म्यूजिक मोड के साथ Meridian ऑडियो होरिजन टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट है. साउंडबार में ही तीन चैनल हैं और दो रियर स्पीकर में हैं. इसमें पांच फायरिंग चैनल हैं. इसको स्टाइलिश, इको फ्रेंडली और शानदार ऑडियो क्वालिटी के साथ लॉन्च किया गया है. इन साउंडबार के साथ 4K/120Hz का भी सपोर्ट है और साथ में WOW ऑर्केस्ट्रा फीचर भी मिलता है जो कि टीवी के स्पीकर के साथ मिलकर चार चांद लगा देते हैं.

एलजी के इन साउंडबार के साथ Meridian, Dolby Atmos, DTS:X और IMAX का सपोर्ट दिया गया है. घर में थियेटर का मजा लेना है तो एलजी का साउंडबार खरीद लें. ये बेहतरीन 810W आउटपुट साउंड के साथ आता है. इसके साथ एआई रूम कैलिब्रेशन भी मिलता है जो कि जरूरत के हिसाब से अपने आप ऑडियो को कंट्रोल करता है.

WhatsApp Group Join Now

LG S95QR Soundbar की क्या है कीमत

इनमें से टॉप वेरियंट है और इसमें पांच फायरिंग चैनल हैं. साउंडबार में ही तीन चैनल हैं और दो रियर स्पीकर में हैं. एलजी के इन साउंडबार के साथ Meridian, Dolby Atmos, DTS:X और IMAX का सपोर्ट दिया गया है. S95QR की कीमत 1,39,990 रुपये और S75Q की कीमत 60,990 रखी गई है.

ये साउंडबार कमरे के आकार और मौजूद शोर के मुताबिक ऑडियो को एडजस्ट करते हैं. इन सभी साउंडबार की वायरलेस कनेक्टिविटी को भी पहले से बेहतर बनाया गया है. इन साउंडबार वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और गेमिंग के लिए ऑटो लो लैटेंसी मोड (ALLM) मिलता है. म्यूजिक मोड के साथ Meridian ऑडियो होरिजन टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट है. साउंडबार में ही तीन चैनल हैं और दो रियर स्पीकर में हैं. इसमें पांच फायरिंग चैनल हैं.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story