comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकLG XBOOM Speaker: दमदार BASS वाला आ गया स्पीकर, सुनते ही कहेंगे- बेबी को बेस पसन्द है

LG XBOOM Speaker: दमदार BASS वाला आ गया स्पीकर, सुनते ही कहेंगे- बेबी को बेस पसन्द है

Published Date:

LG XBOOM Speaker: गाने सुनना हर किसी को पसंद है. लोग पार्टी करने के लिए अलग से डीजे बजवाते हैं जो एक बार का 10 हजार से ज्यादा लग जाता है. ऐसे में आप LG का दमदार बेस वाला ब्लूटूथ स्पीकर आप घर ले सकते हैं. इसकी आवाज की धमक इतनी बढ़िया है कि अपने आप पैर थिरकने को मजबूर हो जाएंगे. आउटडोर में पार्टी करने के लिए यह स्पीकर बिल्कुल परफेक्ट है खास बात यह है कि इसमें एंबिएंट लाइटिंग भी मिल जाती है जिसकी बदौलत रात के समय में यह पार्टी मूड बना देता है जो आपको काफी पसंद आएगा.

इस स्पीकर का नाम LG RP4G XBOOM 360 है. कई बार आपका मन होता है लाइट म्यूजिक सुना जाए और ऐसे में अगर ऑडियो क्वालिटी खराब है तो आप के म्यूजिक सुनने का एक्सपीरियंस खराब हो जाएगा लेकिन इस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर के साथ ऐसी कोई भी समस्या नहीं आती है.

LG XBOOM Speaker की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर आप LG RP4G XBOOM 360 ब्लूटूथ स्पीकर 27,290 रुपए में मिल रहा है. इसकी असल कीमत 34,990 रुपए है लेकिन इसमें 22 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर में ग्राहकों को एक बेहतरीन एंबिएंट लाइटिंग देखने को मिल जाती है. इस एंबिएंट लाइटिंग की बदौलत पार्टी में जान आ जाती है.

LG RP4G XBOOM
LG RP4G XBOOM

ब्लूटूथ स्पीकर में ओमनीडायरेक्शनल साउंड दिया जाता है. इस खासियत की बदौलत यह हर डायरेक्शन में एक ही जैसा म्यूजिक ट्रांसमिट करता है. इसमें आपको एक प्रीमियम ऑडियो तो मिलता ही है साथ ही साथ इसका दमदार बेस आपकी पार्टी में जान डाल देगा.

इसे भी पढें: OnePlus Smart TV: क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी के साथ लांच हुआ 65 इंच का स्मार्टटीवी, जानें कीमत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...