LG XBOOM Speaker: गाने सुनना हर किसी को पसंद है. लोग पार्टी करने के लिए अलग से डीजे बजवाते हैं जो एक बार का 10 हजार से ज्यादा लग जाता है. ऐसे में आप LG का दमदार बेस वाला ब्लूटूथ स्पीकर आप घर ले सकते हैं. इसकी आवाज की धमक इतनी बढ़िया है कि अपने आप पैर थिरकने को मजबूर हो जाएंगे. आउटडोर में पार्टी करने के लिए यह स्पीकर बिल्कुल परफेक्ट है खास बात यह है कि इसमें एंबिएंट लाइटिंग भी मिल जाती है जिसकी बदौलत रात के समय में यह पार्टी मूड बना देता है जो आपको काफी पसंद आएगा.
इस स्पीकर का नाम LG RP4G XBOOM 360 है. कई बार आपका मन होता है लाइट म्यूजिक सुना जाए और ऐसे में अगर ऑडियो क्वालिटी खराब है तो आप के म्यूजिक सुनने का एक्सपीरियंस खराब हो जाएगा लेकिन इस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर के साथ ऐसी कोई भी समस्या नहीं आती है.
LG XBOOM Speaker की क्या है कीमत
ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर आप LG RP4G XBOOM 360 ब्लूटूथ स्पीकर 27,290 रुपए में मिल रहा है. इसकी असल कीमत 34,990 रुपए है लेकिन इसमें 22 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर में ग्राहकों को एक बेहतरीन एंबिएंट लाइटिंग देखने को मिल जाती है. इस एंबिएंट लाइटिंग की बदौलत पार्टी में जान आ जाती है.

ब्लूटूथ स्पीकर में ओमनीडायरेक्शनल साउंड दिया जाता है. इस खासियत की बदौलत यह हर डायरेक्शन में एक ही जैसा म्यूजिक ट्रांसमिट करता है. इसमें आपको एक प्रीमियम ऑडियो तो मिलता ही है साथ ही साथ इसका दमदार बेस आपकी पार्टी में जान डाल देगा.
इसे भी पढें: OnePlus Smart TV: क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी के साथ लांच हुआ 65 इंच का स्मार्टटीवी, जानें कीमत