Lloyd Air Conditioner: 52 डिग्री टेम्प्रेचर में भी तपते कमरे को ठंडा कर देगा ये एसी, जानें खासियत
Lloyd Air Conditioner: भीषण गर्मी सड़ अगर आप परेशान हो चुके हैं और 52 डिग्री तापमान के आगे कूलर और पंखा सब फेल हो गया है तो अब Lloyd का 1.5 टन वाला एसी खरीद लें. ये एसी आपके गर्म कमरे को ठंडा रखने की क्षमता रखता है. इसे 5 स्टार रेटिंग दी गई है. बिजली बचाने में ये एयर कंडीशनर माहिर है. ये एसी कम बिजली में बढ़िया ठंडा करता है. Lloyd एसी आम एसी के मुकाबले 25 प्रतिशत बिजली कम खपत करता है. कंपनी ने इसे कॉपर कॉइल ऑप्शन के साथ पेश किया है. आप रेमोट के जरिये एसी के टेम्प्रेचर को कंट्रोल कर सकते हैं.
अगर आप रात में एसी चलकर सो जाते हैं तो इसके लिए स्लीपिंग मोड भी दिया गया है जिससे आपके कमरे का टेम्प्रेचर मेंटेन रहता है और जरूरत ना होने पर खुद स्लीप मोड में चला जाता है. ज्यादातर एसी में लीकेज की समस्या बनी होती है लेकिन Lloyd एसी में इस तरह का कोई झंझट नहीं है. आप बिंदास सुबह से लेकर रात तक बिंदास एसी चला सकते हैं.
Lloyd Air Conditioner की क्या है कीमत
कंपनी के 1.5 टन वाले 5 स्टार रेटिंग के साथ इस एसी को 67,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसमें आप बढ़िया डिस्काउंट भी पा सकते हैं. ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इन दिनों Lloyd एसी पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर 41 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद एसी की कीमत 39,490 रुपये हो जाती है. अगर आपके पास पुराना ठीक कंडीशन में एसी रखा है और आप उसे एक्सचेंज करना चाहते हैं तो इस ऑफर में 4500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
अगर आपका पुराना एसी फ्लिपकार्ट वेबसाइट के सिलेक्टेड एसी की लिस्ट में आता है तो आपको 1000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही इसमें कॉप्रिहेंसिव 1 साल की वारंटी दी जा रही है. अगर ये रकम भी ज्यादा लग रही है तो आप इसे 6582 रुपए EMI की आसान किस्तों में भी इसे खरीद सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F54: दमदार 6000mAh बैटरी के साथ इस दिन लॉन्च होगा सैमसंग का नया फोन, जानें खूबी