Diwali से पहले ही Flipkart sale में लूट हुई शुरू, आधे से भी कम कीमत में मिल रही हैं ये चीजें

 
Diwali से पहले ही Flipkart sale में लूट हुई शुरू, आधे से भी कम कीमत में मिल रही हैं ये चीजें

Festive Season Offer: त्यौहार जब आता है तो लोग खूब शॉपिंग करते हैं.और जैसे जैसे समय बदल रहा है लोग ऑनलाइन शॉपिंग (shopping online) की तरफ तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले वो ये जरूर खोजते हैं कि कौन सी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट उन्हें ज्यादा डिस्काउंट देते हुए चीजों को सस्ता दे रही है. अगर आप भी भारी डिस्काउंट पर चीजों को खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट ( Flipkart) की शुरू बिग बिलीयन डेज सेल आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. तो चलिए जानते हैं.

SAMSUNG 324 L Frost Free Double Door 2 Star Convertible Refrigerator

आपको बता दें इस रेफ्रिजरेटर पर 28 फीसद का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. जिसके बाद 41990 रुपए का यह रेफ्रिजरेटर सिर्फ 29990 रूपये में आपको मिल जाएगा. अगर बात करें खासियत की तो इसमें डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, इसमें 2 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी मिलती है, रेफ्रिजरेटर ट्विन कूलिंग प्लस फीचर के साथ आता है. कितना ही नहीं रख फ्रीज ग्रेटर में स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन देखने को मिलता है.

WhatsApp Group Join Now
Diwali से पहले ही Flipkart sale में लूट हुई शुरू, आधे से भी कम कीमत में मिल रही हैं ये चीजें

Hindware Ripple 90 Auto Clean Wall Mounted Chimney

इलेक्ट्रॉनिक चिमनी की असल कीमत 28990 रूपये है. लेकिन ऑफर में इसको ग्राहक सिर्फ 11699 रूपये में खरीद सकते हैं. इसका आकार भी काफी बड़ा है जिसकी वजह से यह है कि चंकी एयर को क्लीन करने का काम बड़ी ही आसानी के साथ कर लेती है. खासियत की बात करें तो इसमें ग्राहकों को थर्मल ऑटो क्लीन तकनीक देखने को मिलेगी इसके साथ ग्राहक फिल्टरलेस तकनीक भी देख पाएंगे.

इन दोनों तकनीकों की बदौलत यह चुन्नी बड़ी ही आसानी के साथ किचन की एयर क्लीन करने का काम करती है. इसमें आपको टच कंट्रोल मिलता है जो मोशन सेंसर से लैस है और साथ ही साथ आपको मैटेलिक ऑयल कलेक्टर कैप भी मिलती है. इसकी बदौलत चिमनी की क्लीनिंग बहुत ही आसान तरीके से की जा सकती है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale: अब IPhone लेना हुआ आसान, बम्पर छूट में आईफोन काफी सस्ते मिलेंगे, जानें कब शुरू हो रही है फ्लिपकार्ट सेल

Tags

Share this story