जून से पहले समझ लें यह ट्रिक वर्ना गूगल डिलीट कर देगा आपकी सारी यादें
स्मार्टफोन यूजर्स को Google Photos पर मिलने वाली फ्री स्टोरेज सर्विस अब बंद होने जा रही है। 1 जून से यूजर्स को इस सर्विस के लिए पे करना होगा। गूगल ने पिछले साल ऐलान किया था कि गूगल फोटोज में अनलिमिटेड फ्री फोटो बैकअप सर्विस इस साल खत्म हो जाएगी। इसका मतलब है कि 1 जून 2021 से गूगल को क्लाउड स्टोरेज के लिए यूज़र्स को गूगल की ओर से मुफ्त में मिलने वाले 15GB में अपना डाटा मैनेज करना होगा या फिर Google One सब्सक्रिप्शन लेकर क्लाउड में फोटो सेव कर पाएंगे। अगर आपने भी गूगल फोटो पर अपनी तस्वीरें सेव करके रखी हुईं हैं तो कंप्यूटर पर फोटो डाउनलोड कर लें नहीं तो आपकी तस्वीरें डिलीड हो सकती हैं।
डाउनलोड करने का प्रोसेस
गूगल क्लाउड बैकअप से सभी गूगल फोटोज डाउनलोड करने के कई माध्यम हैं।
गूगल फ़ोटोज़ से फ़ोटो डाउनलोड करने के लिए आपको अपने ब्राउसर में Photos.google.com पर अपने Gmail ID से लॉगइन करना होगा फिर आपको अपनी तस्वीरों का ऐक्सेस मिलेगा। इमेज ओपन करके आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ यूज़र्स एक साथ कई फ़ोटो को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
गूगल फोटो में सेव सभी तस्वीरों के डाउनलोड करने के लिए आपको Google Takeout टूल का यूज करना होगा। Google Takeout की हेल्प से आप गूगल के सभी प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद अपना डाटा एक साथ डिलीट कर सकते हैं।
Google Takeout टूल यूज करने वाले यूज़र्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एक बार में अधिकतम 12GB डाटा ही डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपका टोटल डाटा 12GB का है तो गूगल आपको 1GB वाले 12 अलग अलग डाउनलोड लिंक देगा, जिनकी मदद से आप अपना डाटा डाउनलोड कर सकते हैं।
Google Photos Data चेक करने के तरीके
Google यूजर्स को 15GB तक डाटा मुफ्त देता है।
अगर गूगल फोटो ऐप पर आपका 15GB तक डाटा खाली है तो आपके अभी भी इस सर्विस को आराम से यूज कर पाएंगे। Google Photos पर कितना डाटा सेव है इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको सेटिंग मैन्यू में अकाउंट स्टोरेज सेक्शन में टोटल स्टोरेज की जानकारी पता चल जाएगी।
यह भी पढ़ें: Google I/O 2021: जानें Android12 के साथ गूगल आपके लिए क्या लाया है नया अपडेट