QR Code के जरिए करते हैं पेमेंट तो हो जाएं अलर्ट, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट

 
QR Code के जरिए करते हैं पेमेंट तो हो जाएं अलर्ट, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट

QR Code यानी क्विक रिस्पॉन्स कोड के जरिए पेमेंट का आधुनिक समय में लेन देन का सबसे सरल और किफायती तरीका है। QR Code के माध्यम से कहीं भी आसानी से पेमेंट एक्सचेंज किया जा सकता है। पेमेंट करने का यह कॉन्टैक्टलेस तरीका है, इसलिए कोरोना काल में इसका इस्तेमाल को बढ़ावा मिला है।

इस तकनीक का इनोवेशन जापानी कंपनी 'डेंसो वेव' ने किया था। QR Code एक तरह का Barcode होता है जिसे स्कैन करने के बाद इससे आसानी से पेमेंट किया जा सकता है।

हालिया दिनों में इस पेमेंट सिस्टम का फायदा साइबर क्रिमिनल्स भी उठाने लगे हैं। आपकी थोड़ी सी लापरवाही ही साइबर क्रिमिनल्स के लिए आपके 'बैंक अकाउंट' खाली करने के लिए काफी है

WhatsApp Group Join Now

ऑनलाइन फ्रॉड का चलन बढ़ा

QR Code से पेमेंट करते समय यूजर को काफी सतर्क रहने की जरूरत है। आमतौर पर अगर आप मॉल या दुकानों में इसके जरिए पेमेंट करते हैं, तो रिस्क कम होता है।

QR Code के जरिए करते हैं पेमेंट तो हो जाएं अलर्ट, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट
Image credit: pixabay

साइबर क्रिमिनलस् आपको अलग अलग तरीके से जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं। आपको टेक्स्ट मैसेज के जरिए एक बधाई संदेश भेजा जाता है जिसमें आपसे कहा जा सकता है कि आपने लकी ड्रॉ प्रतियोगिता के तहत एक निश्चित रुपये का उपहार जीत गए हैं। इसे हासिल करने के QR Code को स्कैन करने का ऑप्शन दिया जाता है।

ऑनलाइन स्कैमर अलग अलग तरीकों से आपसे QR Code स्कैन कराने की या आपका UPI PIN हासिल करने की कोशिश करते हैं इसके लिए आपको कई तरह के ऑफर का लालच दिया जाता है, आपको मेल, टेक्स्ट या ई कॉमर्स के जरिए जाल में फंसाने के कोशिश की जाती है जिसमें यूजर्स की थोड़ी सी लापरवाही ही उनके अकाउंट को खाली करवा सकती है।

आमतौर पर जो भोले भाले यूजर्स होते हैं, वे इनकी जाल में फंस कर QR Code स्कैन कर लेते हैं। यहां लोगों को लगता है कि पैसे अब उनके अकाउंट में जमा हो जाएंगे, लेकिन होता ठीक इसके उल्टा है।

यूजर के अकाउंट से ठग पैसे उड़ा ले जाता है। कई बार साइबर क्रिमिनल्स फिशिंग ईमेल, टेक्स्ट या फिर सोशल मीडिया के जरिए भी फेक क्यूआर कोड भेजते हैं। एक बार यूजर के साथ फ्रॉड हो जाए तो इसका पता लगाना लगभग असंभव जैसा ही है।

टेक्नोलॉजी की दुनिया में सतर्क रहने की जरूरत

QR Code के जरिए करते हैं पेमेंट तो हो जाएं अलर्ट, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट
Image credit: pixabay

अगर QR Code के जरिए पेमेंट कर रहे हैं, तो पेमेंट के दौरान दिखाए जाने वाले डिटेल को ठीक से पढ़ें। इसके बाद ही पेमेंट करें। पेमेंट करने के दौरान जल्दबाजी न करें।

QR Code से भुगतान का उपयोग केवल उन्हीं परिस्थितियों में करें, जहां आप सहज महसूस करते हैं और हमेशा Authentic जगहों पर हो स्कैनर का इस्तेमाल करें, अनजान लिंक या सोर्स पर कभी भरोसा ना करें।

कोई भी ऑफर के लालच में नहीं पडें क्योंकि आप बिना मेहनत के रातों रात मालामाल नहीं बन सकते इसीलिए ऐसे ऑफर को हमेशा जाली और फ्रॉड ही समझना चाहिए, आपका बैंक कभी आपको मेल या कॉल के जरिए आपका UPI PIN नहीं मांगता और न ही QR Code स्कैन करने के लिए कहता है इसलिए ऐसे स्कैम से बचने की जरूरत है।

हालांकि QR Code पेमेंट करने का सरल और सुरक्षित माध्यम है मगर यह तभी तक सिक्युरिटी की गारंटी देता है जब तक यूजर द्वारा कोई बेवकूफी ना कि जाए, इसलिये ऑनलाइन नेटवर्क में सावधानी और जागरूकता की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: Whatsapp से Telegram पर स्विच कर रहे हैं! कैसे करें डेटा ट्रांसफर, जानें तरीका

Tags

Share this story