MarQ 4-in-1 Inverter AC: गर्मी में हो जाइये टेंशन फ्री! बहुत सस्ते में मिल रहा इन्वर्टर वाला एसी, जानें कीमत
MarQ 4-in-1 Inverter AC: अक्सर लोग सोचते हैं कि जब गर्मी आएगी तब खरीदेंगे एसी मगर आपको बता दें सर्दियों में एसी काफी कम दाम में मिल जाता है. यह कम बिजली में मिनटों को घर को ठंडा कर सकता है. MarQ ने 4-इन -1 कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर की नई रेंज पेश की है.
ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 4-इन -1 कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर काफी कम कीमत में मिल रहा है. यह कम बिजली में मिनटों को घर को ठंडा कर सकता है. कन्वर्टिबल AC शानदार फीचर्स के साथ आता है. इसका ECO मोड कम बिजली खपत में घर को ठंडा करता है.
MarQ 4-in-1 Inverter AC की क्या है कीमत
फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने 6 मॉडल्स को मार्केट में उतारा है. 1 टन 3 स्टार रेटिंग की कीमत 26,499 रुपये, 1.5 टन 5 स्टार रेटिंग की कीमत 32,999 रुपये, 0.8 टन 3 स्टार रेटिंग की कीमत 25,499 रुपये, 1.5 टन 3 स्टार रेटिंग की कीमत 29,999 रुपये, 1.5 टन 4 स्टार रेटिंग की कीमत 30,999 रुपये और 2 टन 3 स्टार रेटिंग की कीमत 37,999 रुपये है. ये एसी इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं.
एयर कंडीशनर में एक एक्स्ट्रा मोड मिलता है, जो 'टर्बो कूल मोड' है. ये AC के पंखे की सेटिंग की तुलना में 19% अधिक पर 20 मिनट में तुरंत कूलिंग देता है. MarQ एयर कंडीशनर बिजली के उतार-चढ़ाव और "ब्लू फिन कोटिंग" से बचाने के लिए बिल्ट-इन स्टेबलाइजर्स से लैस हैं. AC की यह रेंज "इन्वर्टर टेक्नोलॉजी" के साथ लेटेस्ट बीईई स्टार रेटिंग के साथ आती है.
इसे भी पढ़ें: Solar Power Bank: बिना लाइट के स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि अब लैपटॉप भी होगा फुल चार्ज, जानें खूबी