{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Matka Heater: महंगे हीटर से बेहतर है ये मटका हीटर, चुटकियों में गर्म करता है रूम, जानें बनाने का तरीका

 

Matka Heater: सर्दियों में सबसे बड़ी दिक्कत रूम हीट करने की होती है. रात में रूम ठंडा हो जाता है. ऐसे में बाजार में बहुत महंगे हीटर मिलते हैं जो बजट से बाहर होते हैं. आज हम आपको ऐसा जुगाड़ बताएंगे जो कम पैसे में बढ़िया रूम हीट करेगा.

सीजन में रूम हीटर काफी महंगे मिल रहे हैं. लेकिन आप जुगाड़ से घर पर ही रूम हीटर बना सकते हैं. छोटे मटके से फैन वाला हीटर बन सकता है. अभी कुछ हफ्ते सर्दी पड़ेगी.

Matka Heater बनाने का क्या है तरीका

मटका हीटर बनाने के लिए आपको सबसे पहले क्ले पॉट की जरूरत होगी. पॉट के बीच में पेन से रेक्टेंगुलर शेप (ईंट के साइज का) बना लें. वहीं नीचे की तरफ एक होल कर लें. उसके बाद सिरेमिक प्लेट खरीद लें. यह आपको किसी भी हार्डवेयर शॉप पर मिल जाएगी. उसके बाद 1000W निकरोम वायर लें.

सिरेमिक प्लेट को पॉट के अंदर रख दें. पहले जो पॉट पर नीचे होल किया था, वहां से दोनों वायर को बाहर निकाल दें. उसके बाद मटके के ऊपर की तरफ ग्लू की मदद से कंप्यूटर फैन फिट कर दें. कंप्यूटर फैन के वायर को सिरेमिक प्लेट की वायर से फिट कर दें. उस वायर को एक्सट्रा वायर से फिट कर दें और फिट हुए वायर को इलेक्ट्रिक टेप से प्रोटेक्टेड कर दे. 220V पावर सप्लाई की मदद से ऑन कर दें.

इसे भी पढ़ें: Metaverse Gloves: वर्चुअल दुनिया में ले जाएंगे ये ग्लव्स! टेक्नोलॉजी ने कर दिखाया कमाल, जानें डिटेल्स