Maxima Max Pro Turbo 2: स्टाइलिश लुक में मैक्सिमा लेकर आई है फैशनेबल स्मार्टवॉच, जानिए कीमत
Maxima Max Pro Turbo 2: युवाओं एक लिए मैक्सिमा ने शानदार स्मार्टवॉच मैक्स प्रो टर्बो 2 पेश की है. ये वॉच आपको काफी पसंद आएगी. इसमें दिए हुए फीचर्स लाजवाब हैं. हेल्थ मॉनिटर फीचर भी इसका काफी एक्यूरेट काम करता है. अगर आप बजट रेंज में देखें तो ये आपके पॉकेट पर एकदम फिट बैठेगी. जो लोग नई टेक्नोलॉजी का पसंद करते हैं उनके लिए ये स्मार्टवॉच बेस्ट है. कंपनी ने इसे डिजाइन करते वक्त फैशन का पूरा ख्याल रखा है. ये एक वन-टैप ब्लूटूथ कॉलिंग फ़ंक्शन सपोर्ट की वॉच है, जिसे कलाई में पहनते हुए भी आप कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
बिना किसी रुकावट के ये वॉच आपको आराम से कालिंग फीचर्स मुहैया कराता है. स्मार्टवॉच में पर्सनलाइज्ड क्यूआर कोड फीचर भी है,जिससे नेटवर्किंग काफी आसान हो जाती है. एक्टिव रोटेटिंग क्राउन फ़ंक्शन के जरिए आसानी से मेनू और अन्य फीचर्स का फायदा उठाया जा सकता है. मैक्स प्रो टर्बो 2 में बिल्ट-इन कैलकुलेटर, अलार्म और कैलेंडर भी है.
Maxima Max Pro Turbo 2 की क्या है कीमत
भारतीय बाजार में मैक्स प्रो टर्बो 2 को सिर्फ 1999 रुपये में लॉन्च किया गया है. मैक्सिमा वॉचेस की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर ये वॉच उपलब्ध है. स्मार्टफोन के कई काम आप इस स्मार्टवॉच की मदद से कर सकते हैं जैसे कॉल रिसीव करना, हेल्थ मॉनिटर फीचर्स की सारी डिटेल्स देखना. इसका डिस्प्ले 1.96 इंच का अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले है.
बिल्ट-इन हर्ट रेट, बल्ड ऑक्सीजन लेवल और स्लीप मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आप अपने हेल्थ मेट्रिक्स पर नज़र रख सकते हैं और अपनी लाइफस्टाइल में जरूरत के अनुसार बदलाव ला सकते हैं. शानदार मैक्स प्रो टर्बो 2 का एक प्रीमियम मैटेलिक डिजाइन है. 100 से अधिक वॉच फ़ेस के कलेक्शन के साथ अपने स्टाइल को और बेहतर सकते हैं. फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों के लिए मैक्स प्रो टर्बो 2 में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं.
इसे भी पढ़ें: Nothing Phone 2 होने वाला है लॉन्च, 12GB RAM, Android 13 जैसे खास फीचर्स से होगा लैस