Maxima Smartwatch: मैक्सिमा ने धांसू फीचर्स के साथ लांच की ये स्मार्टवॉच, 2000 रुपये से भी कम में ले आए घर

 
Maxima Smartwatch: मैक्सिमा ने धांसू फीचर्स के साथ लांच की ये स्मार्टवॉच, 2000 रुपये से भी कम में ले आए घर

Maxima Smartwatch: आजकल भारत में हर उम्र का व्यक्ति स्मार्टवॉच को खूब पसंद कर रहा है.और करे भी क्यों ना एक तो स्मार्टवॉच दिखने में आकर्षक होती है ऊपर से उसमें बहुत सारे शानदार फीचर्स दिए जाते है. इसलिए सस्ती और अच्छी और स्मार्ट वॉच बनाने वाली कंपनी मैक्सिमा (Maxima) ने मैक्स प्रो नाईट प्लस (Maxima Pro Knight +) स्मार्टवॉच पेश किया है.

बता दें कि मैक्सिमा एक से बढ़कर एक डिजाइन, फीचर्स और किफायती दाम की वॉच लेकर आती है. आजकल बड़े डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच का फैशन चल रहा है. हर किसी को बड़े HD डिस्प्ले वाली स्मार्टवाच पसंद है.इसी तर्ज पर इस बार भी कंपनी ने मैक्स प्रो नाईट प्लस (Maxima Pro Knight +) स्मार्टवॉच पेश की है.

WhatsApp Group Join Now

Maxima Smartwatch की क्या है कीमत

मैक्सिमा की स्मार्टवॉच सीरीज का ये नया एडीशन सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ है. लेटेस्ट मॉडर्न टेक्नोलॉजी की ये स्मार्टवॉच कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस स्मार्टवॉच को आप ऑफिशियल वेबसाइट पर 1999 रुपये की कीमत में ले सकते हैं.वॉच में आपको दो कलर ऑप्शन टैन ब्राउन और बरगंडी है.

इसके क्या हैं फीचर्स

मैक्सिमा की इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग भी दी गई है. इसके अलावा इसमें Realtek का चिपसेट और 100+ स्पोर्ट्स मोड हैं. Maxima Max Pro Knight+ के साथ एचडी स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ इनबिल्ट गेम भी मिलते हैं. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए Maxima Max Pro Knight+ को IP67 की रेटिंग मिली है. इस वॉच में हेल्थ फीचर्स के तौर पर हार्ट रेट, SpO2 और स्लीप मॉनिटरिंग मिलता है.

Maxima Max Pro Knight+ में AI वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है. वॉच से आप फोन के कैमरे को भी कंट्रोल कर सकते हैं. वॉच के साथ वॉटर ड्रिंकिंग अलर्ट भी मिलता है. वॉच में अलार्म और पीरियड ट्रैकिंग भी मिलता है.जानकारी के लिए बता दें कि वॉच में ‘फाइंड माई फोन’, मौसम अपडेट, कैलकुलेटर आदि सुविधाएं शामिल हैं.ये 91 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी, 550 निट्स ब्राइटनेस और अल्ट्रा-ब्राइट स्क्रीन के साथ है. वॉच में100 से ज्यादा स्पोर्ट मोड हैं.

इसे भी पढ़ें: Portable Solar Generator: फ्री बिजली चाहिए तो घर में लगा लें सोलर जनरेटर, नहीं आएगा बिजली बिल, जानें खासियत

Tags

Share this story