Mi 5A Smart TV: अब थियेटर का मजा घर बैठे डॉल्बी साउंड से मिलेगा! बहुत सस्ते में मिल रहा स्मार्टटीवी, जानें कीमत

 
Mi 5A Smart TV: अब थियेटर का मजा घर बैठे डॉल्बी साउंड से मिलेगा! बहुत सस्ते में मिल रहा स्मार्टटीवी, जानें कीमत

Mi 5A Smart TV: ज़िन्दगी का शेड्यूल कुछ ऐसा हो गया है कि ऑफिस से घर और घर से ऑफिस के सिवा समय नहीं मिलता है. ऐसे में मनोरंजन का साधन सिर्फ टीवी होता है. अगर आपके पास थियेटर जाने का समय नहीं है तो आप घर बैठे थियेटर का मजा ले सकते हैं. शाओमी एक ऐसा गजब का स्मार्टटीवी लेकर आया है जिसका साउंड सुनकर आपको थियेटर जैसी फीलिंग आएगी.

शाओमी का 32 इंच स्मार्ट LED TV एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें आपको थिएटर वाला एक्सपीरियंस मिलेगा और साथ ही डॉल्बी ऑडियो सुनकर खूब मजा भी आएगी. ये किफायती रेंज में एक ब्रांडेड स्मार्ट टीवी का बढ़िया ऑप्शन है. आप इसे ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से आसानी से खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर आपको बढ़िया डिस्काउंट भी मिल जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Mi 5A Smart TV की क्या है कीमत

शाओमी के 32 इंच HD स्मार्ट एलईडी टीवी 2022 मॉडल का लिस्टेड प्राइज फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपये है. ऑफर में आप आसानी से मात्र 2 हजार रुपये में 32 इंच का एलईडी टीवी घर ले जा सकते हैं. दरअसल इस स्मार्ट एलईडी टीवी पर 11,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. अगर ये बोनस लागू हो जाता है तो ये रकम लिस्टेड प्राइज से कम हो जाएगी और ग्राहक को सिर्फ 2 हजार रुपये ही चुकाने पड़ेंगे.

Mi 5A Smart TV: अब थियेटर का मजा घर बैठे डॉल्बी साउंड से मिलेगा! बहुत सस्ते में मिल रहा स्मार्टटीवी, जानें कीमत
Mi 5A Smart TV

स्मार्ट टीवी में आपको OTT प्लेटफॉर्म मिलेंगे. साथ ही इसकी पिक्चर क्वालिटी HD मिलेगी. इसमें डॉल्बी साउंड होने की वजह से इसकी आवाज दमदार है. जब आप वॉल्यूम तेज करेंगे तो आपको थियटर जैसी फीलिंग आएगी. एंड्राइड होने के साथ इसमें वाईफाई कनेक्शन दिया हुआ है जो क्विक कनेक्ट करता है.

इसे भी पढ़ें: Flipkart Smartwatch Sale: लूट मच गई! बम्पर ऑफर के साथ मिल रही है Fasttrack की धांसू स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story