Mi TV 5X Offer: शाओमी की अर्ली सेल हुई Live, आधे से भी कम में मिल रहा स्मार्ट टीवी, जानें कितनी है छूट

Mi TV 5X Offer: सस्ते में स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा अवसर है. पुराने टीवी को अब अलविदा कहने का समय आ गया है. पहले बड़ा टीवी हर कोई नहीं खरीद पाता था, लेकिन अब मोबाइल बनाने वाली कंपनियां स्मार्ट टीवी बनाने पर भी ज़ोर दे रही हैं. अगर आप भी अपने घर के लिए नया स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Mi फैन डेज़ की अर्ली सेल लाइव हो गई है. इसका डिस्प्ले वीविड पिक्चर इंजन का इस्तेमाल करेगा और टीवी शाओमी के Make In India का हिस्सा है. शाओमी ने अपने टीवी नें कस्टमाइज़ पिक्चर कंट्रोल दिया है.
रेडमी स्मार्ट टीवी में 20W स्पीकर्स के साथ आती हैं, जो डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करता है. ऑडियो सिस्टम DTS वर्चुअस के साथ आता है. इसमें डुअल बैंड, Wifi, ब्लूटूथ 5.0, ऑटो लो लेटेंसी मोड और कई खासियत मौजूद हैं. इसमें कनेक्टिविटी के तौर पर HDMI, 3.5mm जैक, USB, AV, Ethernet और Antenna पोर्ट दिए गए हैं.
Mi TV 5X Offer के साथ कितना है डिस्काउंट
बड़ा स्मार्ट टीवी हर किसी को पसंद आता है. घर में भारी भरकम साइज़ का टीवी हो तो हर कंटेंट को देखने में मज़ा आता है. रेडमी स्मार्ट टीवी को 24999 रुपये के बजाए सिर्फ 9,499 रुपये में घर लाया जा सकता है. सेल में टीवी पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो यहां से रेडमी स्मार्ट TV 32 HD Ready को कम दाम में घर लाया जा सकता है.
खास बात ये है कि अगर इसके साथ स्पार्ट स्पीकर खरीदेंगे तो ये सिर्फ 1,999 रुपये में आ जाएगा. इसमें IMDb इंटीग्रेशन मौजूद हैस जिससे व्यूअर्स डायरेक्ट कंटेंट पेज से शोज़ और मूवी की रेटिंग देख सकेंगे. शाओमी की ये स्मार्ट TV एंड्रॉयड 11 के साथ पैचवॉल UI 4 पर काम करेगी. शाओमी की कस्टम स्किन को हाल ही में Mi TV 5X के साथ पेश किया है.
इसे भी पढ़ें: Realme C53: मई में लॉन्च हो सकता है फेदर गोल्ड कलर में रियलमी का नया फोन, जानें फ़ीचर्स