Micro-SD Card हो गया है लॉक? चिंता ना करें, इन आसान ट्रिक्स की मदद से तुरंत करें अनलॉक

 
Micro-SD Card हो गया है लॉक? चिंता ना करें, इन आसान ट्रिक्स की मदद से तुरंत करें अनलॉक

आजकल वैसे तो सभी स्मार्टफोन में अच्छी खासी स्टोरेज इनबिल्ट मिलने लगी है जिससे यूजर्स को Micro-SD Card की जरुरत कम ही पङती है लेकिन अगर आप ज्यादा फोटोज और वीडियो सेव करना पसंद करते हैं तो कभी-कभी इनबिल्ट स्टोरेज भी कम पङ जाती है. ऐसे में हमारे पास Micro-SD Card का ऑप्शन बचता है ताकि हम अपना जरूरी डाटा SD Card में स्टोर कर लें. और कई बार हमारे फोन में कुछ जरूरी डाटा होता है जिसे हम सेफ भी रखना चाहते हैं और हटाना भी नहीं चाहते, तो उस स्थिति में Micro-SD Card की जरूरत पङती ही है. अगर आप एक फोटोग्राफर है या वीडियो बनाना पसंद करते हैं तो DSLR कैमरा भी इस्तेमाल करते होंगे. और कैमरे में Micro-SD Card भी लगा होता है जो डेटा को स्टोर करता है. लेकिन अगर आपके पास 512 GB का SD Card है तो भी वो कैमरे के लिए कम पङ ही जाता है क्योंकि कैमरे में हाई-क्वालिटी फोटो और वीडियो होते हैं जो ज्यादा स्टोरेज खर्च करते हैं. ऐसे में आपको Micro-SD Card की जरुरत तो पङ ही जाती है.

कभी कभार किसी तकनीकी समस्या की वजह से Micro-SD Card लॉक हो जाता है तो बङी दिक्कत खङी हो जाती है क्योंकि उसमें हमारा जरूरी डेटा भी होता है. लेकिन उस डेटा को कैसे निकालें, तो इस समस्या का हल हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने Micro-SD Card को अनलॉक कर सकते हैं और अपना जरूरी डेटा सेफ्टी के साथ निकाल सकते हैं. SD Card को अनलॉक करने के लिए हमने कुछ टिप्स बताएं है इन टिप्स को स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करें.

WhatsApp Group Join Now

Micro-SD Card लॉक हो जाना तकनीक कारण भी हो सकता है या फिर गलती से कोई Key प्रेस करने से भी हो सकता है. Card लॉक होने से उसके अंदर जो डेटा है वो भी जा सकता है जैसे, अगर कोई जरूरी फाइल या डॉक्यूमेंट Card के अंदर रह जाते हैं और Card लॉक हो जाता है तो बङी परेशानी खङी जाती है. कोई जरूरी फोटो या वीडियो भी हो सकते है. जो हमें चाहिए होते हैं ऐसे में समझ में नहीं आता कि क्या करें. तो ऐसे में कई तरीक़े हैं जिनकी मदद से हम Micro-SD Card को आसानी से अनलॉक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि SD Card को कैसे अनलॉक करें.

Micro-SD Card को इस तरह से करें अनलॉक:

● Micro-SD Card को अनलॉक करने के लिए सबसे पहले तो आपके पास Windows PC होना चाहिए. अगर है तो सबसे पहले Micro-SD Card को अपने PC से कनेक्ट करें. इसके लिए आप स्लॉट या एडेप्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

● SD Card कनेक्ट करने के बाद Windows Key और R Key को एक साथ दबाएं, फिर एडमिनिस्ट्रेटर रन कमांड आएगा यह आने के बाद कमांड पर आ रही हर एक एंट्री पर Enter बटन प्रेस करें.

● फिर आपको Attributes Disk Clearonly का एक ऑप्शन दिखेगा, फिर Enter बटन प्रेस करें. यह करते ही आपके सामने 'Disk Attributes Cleared Successfully' लिखा हुआ आएगा. इसका मतलब है आपका Micro-SD Card अब अनलॉक हो गया है.

इस तरह से आप अपने Windows PC की मदद से बङी ही आसानी से Micro-SD कार्ड को अनलॉक कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे, कि आपको एक-एक कमांड को देखकर ही प्रेस करना है ताकि आपका डेटा सुरक्षित रहे. अगर आप गलती से भी गलत कमांड प्रेस कर देते हैं तो आपका डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो सकता है इसलिए कमांड का खास ध्यान रखें.

यह भी पढें: Google के रहते अब कभी नहीं होगी मोबाइल और कार की चोरी, अभी जान लीजिये प्रोसेस

Tags

Share this story