Windows 11 लॉन्च: यूज़र्स को मिलेगा गेमिंग एक्सपीरियंस और भी बहुत कुछ, जानें अपडेट्स

 
Windows 11 लॉन्च: यूज़र्स को मिलेगा गेमिंग एक्सपीरियंस और भी बहुत कुछ, जानें अपडेट्स

माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 को आधिकारिक तौर पर वर्चुअल इवेंट में लॉन्च कर दिया है. नए विंडोज वर्जन में आपको कई बदलाव दिखेंगे जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाने के लिए किए गए हैं.

गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 का ऐलान Windows 10 के लॉन्च के 6 साल बाद किया है. बतादें Windows 10 जुलाई 2015 में लॉन्च किया गया था. आइए जानते हैं Windows 11 में ताज़ा अपडेट्स -

एंड्रायड ऐप्स फ्री में हो सकेंगे लैपटॉप में डाउनलोड

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज स्टोर को रिडिजाइन किया है. Windows 11 में आपको एंड्रॉयड ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा। इसके लिए Windows 11 में ऐमेजॉन ऐप स्टोर मिलेगा जहां यूजर्स ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. एंड्रॉयड ऐप्स सपोर्ट मिलने के बाद यूजर्स Windows 11 में ऐसे ऐप्स डाउनलोड कर सकेंगे जो एंड्रॉयड में चलता है. हालांकि यहां गूगल प्ले स्टोर नहीं होगा और फिलहाल यहां लिमिटेड ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Microsoft/status/1408095732494524417?s=20

गेमिंग में मिलेगा शानदार अनुभव

गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए यह विंडो काफी काम की साबित हो सकती है. इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं खासतौर से गेमिंग के लिए बनाए गए हैं. कंपनी का कहना है कि यह गेमिंग के लिए बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम साबित होगा.

यूजर इंटरफेस हुआ अपडेटेड

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 का नया यूजर इंटरफेस Windows 10x की याद दिलाता है. इसमें राउंडेड कॉर्नर के साथ विजेट्स हैं, जिनमें कैलेंडर, मौसम जैसी चीजें शामिल हैं. इसमें बेहतर सिस्टम ट्रे नए स्प्लिट नोटिफिकेशन और क्विक एक्शंस UI भी है. इस नई विंडो को आप पर्सनलाइज कर सकते हैं. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल भी किया गया है.

वहीं अगर आपका लैपटॉप या कंप्यूटर टचस्क्रीन है, तो आप इस विंडो में बिना कीबोर्ड के काम कर सकते हैं. इसमें जेस्चर और स्टैक फीचर को काफी बेहतर किया गया है.

इन यूजर्स को फ्री में मिलेगा Windows 11

माइक्रोसॉफ्ट Windows 11 को इस साल के अंत तक नए कंप्यूटरों और अन्य उपकरणों में उपलब्ध कराएगा. Windows 10 के यूजर्स के लिए इसे फ्री में अपग्रेड किया जा सकेगा. हालांकि लैपटॉप या कम्प्यूटर में कम से कम 4GB RAM और 64GB फ्री स्टोरेज स्पेस होना जरूरी है. डिवाइस 64-बिट प्रोसेसर से लैस होना चाहिए.

साथ ही विंडो 11 यूज़र्स स्टोर पर जाकर तमाम फिल्मों और वेब सीरीज का कलेक्शन का आनंद भी उठा सकेंगे. यहां से आप फिल्में या फिर सीरीज परचेज कर सकते हैं. इस स्टोर को काफी शानदार लुक दिया गया है.

ये भी पढ़ें: डेटिंग एप Bumble ने 700 कर्मचारियों को दी हफ्तेभर की छुट्टी, कहा- ‘करें स्ट्रैस रिलीफ’

Tags

Share this story