Mid Range Phone: 6000mAh बैटरी वाले सैमसंग गैलेक्सी F54 फोन की बाजार में बढ़ी डिमांड, जानिए कीमत
Mid Range Phone: सैमसंग के स्मार्टफोन मिड रेंज में आते हैं. कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए कंपनी सैमसंग गैलेक्सी F54 को बखूबी बाजार में बेच रही है. ये फोन 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है और ये एंड्रॉइड 13 पर चलता है. बता दें कि इसमें 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी है जो काफी देर तक बढ़िया काम करती है. सैमसंग के फोन खास डिमांड पर आते हैं. भारत में सैमसंग की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में सैमसंग ने अपने ग्राहकों के लिए एक बढ़िया फोन तैयार किया है.
इस डिवाइस को मीटिओर ब्लू और स्टारडस्ट सिल्वर कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है .और यह सैमसंग ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट के अलावा चुनिंदा रीटेल आउटलेट्स से भी खरीदा जा सकेगा.अन्य फ़ीचर्स में कंपनी ने वाईफाई, ब्लुटूथ जैसे कई फीचर दिए हैं.
Mid Range Phone की क्या है कीमत
भारत में इस को इकलौते 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है ! वहीं, खास डिस्काउंट्स और ऑफर्स के साथ इसे 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. सैमसंग गैलेक्सी F54 5G में 108-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है. मुख्य कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन प्रदान करता है.
फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी है. फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है, जो पंच होल के अंदर फिट है. सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Sanyipace Portable Printer: आ गया वायरलेस पॉकेट प्रिंटर, बिना बिजली के चलेगा फटाफट; जानें कीमत