Mini Pocket Fan: बिना लाइट के भी गर्मी में मिलेगी हवा, कमाल का है ये पॉकेट फैन, जानिए खूबी

 
Mini Pocket Fan: बिना लाइट के भी गर्मी में मिलेगी हवा, कमाल का है ये पॉकेट फैन, जानिए खूबी

Mini Pocket Fan: खुली हवा में सांस लेने के लिए लोग बाहर पार्क में जाते हैं लेकिन गर्मी के मौसम में बाहर तेज धूप होने के कारण लोग घरों से निकलना बेहद कम पसंद करते हैं. ऐसे में लाइट भी सबसे ज्यादा जाती है. अगर आप मिनी पॉकेट फैन खरीद लेते हैं तो आपकी गर्मी में पसीने की समस्या हल हो सकती है. फुल चार्ज होने पर ये काफी देर तक चलता है. हर जगह कूलर और पंखे ले जाना भी संभव नहीं होता. इसलिए, लोग कुछ ऐसे उपाय कर रहे हैं जो उन्हें गर्मी से बचाने में मदद करते हैं. यह पंखा 2 स्पीड के साथ आता है जो कूलिंग के मामले में काफी शानदार है.

इस पंखे का साइज छोटा होता है जिससे आप इसे कहीं भी बहुत आसानी से यूज कर सकते हैं. इस पंखे को इनडोर और आउटडोर ट्रैवलिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे यह आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. इसमें 2000mAh की बड़ी बैटरी होती है जो आसानी से कई घंटों तक चलने का बैकअप देती है.

WhatsApp Group Join Now

Mini Pocket Fan की क्या है कीमत

यह पोर्टेबल फैन अमेजन पर 33% डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. आप इसे 599 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 899 रूपए है. अक्सर लोग कहीं ट्रैवलिंग कर रहे होते हैं और गर्मी की वजह से सारा मूड ऑफ हो जाता है. ऐसे में ये मिनी पॉकेट फैन बहुत काम का है.

इसको चार्ज करने के लिए यहां एक यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है. साथ ही इसमें 2000 एमएएच की बैटरी भी होती है जिससे इसे एक बार की चार्जिंग में कई घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 360 डिग्री एंगल पर घूमाने की व्यवस्था होती है. इस पंखे में एक एडॉप्टर है जिससे इसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है. यह पंखा एक यूएसबी हैंडहेल्ड रिंग के साथ आता है जिससे इसे आसानी से पकड़ा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Solar Fan: अब दिनभर पंखा चलेगा भनाभन, बहुत सस्ते में आ गया सोलर फैन; जानें कीमत

Tags

Share this story