comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकMini Power Bank: अब ट्रैवलिंग में फोन डिस्चार्ज की समस्या को कहें Bye-Bye! आ गई मिनी ट्रैवेल किट, जानिए कीमत

Mini Power Bank: अब ट्रैवलिंग में फोन डिस्चार्ज की समस्या को कहें Bye-Bye! आ गई मिनी ट्रैवेल किट, जानिए कीमत

Published Date:

Mini Power Bank: अक्सर जब आप कहीं दूर ट्रैवेल करते हैं तो फोन की बैटरी तेजी से डाउन होने लगती है. ऐसे में अगर मिनी पॉवर बैंक पास हो तो आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. बाजार में कई तरह के पॉवर बैंक आते हैं जो काफी महंगे होते हैं और हर किसी के बजट में फिट नहीं हो पाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे मिनी ट्रैवेल किट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक जबरदस्त कनेक्टिविटी के लिए मल्टी यूजर केबल भी साथ में मिलती है. इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं.

अगर आप ज्यादा ट्रेवल करते हैं और फोन का चार्ज करने का समय नहीं है तो पावरअप मिनी ट्रेवल किट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस किट में 10050mAh का पावरबैंक के साथ एक यूनिवर्सल चार्जर मिलता है, जिसमें दो एंड्रॉयड चार्जर और एक आईफोन चार्जर मिलता है.

Mini Power Bank की क्या है कीमत

मिनी ट्रेवल किट की कीमत 5,190 रुपये है. इसको ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. यानी बैटरी को डबल स्पीड के साथ फुल चार्ज करता है. यह दो से तीन बार फोन को चार्ज कर सकता है. कार ट्रेवल में भी इसको इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसमें USB लाइटनिंग पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी और माइक्रो यूएसबी कनेक्टर मिलता है. यानी आपको केबल रखने की जरूरत नहीं होगी. इस छोटी केबल से सारा काम हो जाएगा. इसमें 3 चार्जिंग केबल मिलती हैं. जो एक ही वायर से कनेक्टेड है. यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है.

इसे भी पढ़ें: Solar Powered Light: नाममात्र कीमत पर घर ले आएं ये लाइट, बिना बिजली के पूरा घर रहेगा रोशन

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...