Mist Spray Fan: गर्मियों में कहीं भी आप बाहर घूम रहे हों तो साथ ये छोटू पंखा जरूर रखियेगा. अगर आप बिजली बचाना चाहते हैं और ठंडा रहना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक फैन लेकर आए हैं, जो पानी की बौछार के साथ आपको ठंडी हवा देगा. ये छोटू पंखा जितना देखने में क्यूट है उतनी हवा भी बिंदास देता है. लोग अब दोपहर को पंखा ऑन करने लगे हैं. कुछ ही दिनों में घरों में कूलर और एसी भी निकल जाएंगे. दोपहर में अब तपती गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. ये आपको ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगा.
यह खास कर उस वक्त काम आता है, जब हम बाहर तपती धूप में होते हैं. यह पसीना आने से रोकता है और आपको कूल-कूल रखता है. यह पूरी तरह से बैटरी से चलता है. यानी बिजली के बिल की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इसमें आगे की तरफ एक बटन मिलता है, जिससे वॉटर स्प्रे होता है. वहीं एक और बटन को दबाकर फैन को ऑन किया जा सकता है.

Mist Spray Fan की क्या है कीमत
ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिये आप इसे खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 499 रूपए है जिसमें आपको 40% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 299 रूपए हो जाएगी. ये एक टू इन वन फैन है. जो वॉटर स्प्रे करने के साथ पंखा भी चलाता है. यह पूरी तरह से बैटरी से चलता है.
यह खासकर उस वक्त काम आता है, जब हम बाहर तपती धूप में होते हैं. यह पसीना आने से रोकता है और आपको कूल-कूल रखता है. इसमें चार्जिंग प्वाइट भी मिलता है, जहां से इसको चार्ज किया जा सकता है. इसमें आगे की तरफ एक बटन मिलता है, जिससे वॉटर स्प्रे होता है. वहीं एक और बटन को दबाकर फैन को ऑन किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: Xiaomi TV Stick 4K: अब Netflix का मजा लीजिये FHD डिस्प्ले के साथ, आज ही खरीदें टीवी स्टिक, जानिए कीमत