MIUI 14 Launch: शाओमी के फ्लैगशिप फोन में मिलेगा नया अपडेट, गजब के होंगे विजुअल चेंज, जानें खासियत

 
MIUI 14 Launch: शाओमी के फ्लैगशिप फोन में मिलेगा नया अपडेट, गजब के होंगे विजुअल चेंज, जानें खासियत

MIUI 14 Launch: शाओमी ने अपने बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए नया एंड्राइड MIUI 14 को लांच कर दिया है. कंपनी ने MIUI 14 के कई फीचर्स को इंप्रूव किया है. जो स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड हैं उन्हें सबसे पहले अपडेट मिलेगा. कंपनी ने बताया कि यह कस्टमाइज्ड UI जल्द ही Xiaomi, Redmi और POCO के फोन में मिलना शुरू हो जाएगा.

इस कस्टमाइज्ड स्किन को लॉन्च करते हुए चीनी कंपनी ने बताया कि इसकी फर्मवेयर साइज कम की गई है. साथ ही, इसमें पुराने वर्जन के मुकाबले कई विजुअल चेंज भी देखने को मिलेंगे. जल्द ही शाओमी, रेडमी और पोको के फोन के लिए इसे रोल आउट किया जाएगा.

MIUI 14 Launch की क्या है खासियत

इसमें नया MIUI फोटोन इंजन मिलता है, जो Android kernel पर रन करता है. यह कस्टमाइज्ड स्किन डेवलपर्स को डिवाइसेज के लिए पावर एफिशिएंट ऐप्स डेवलप करने की आजादी देता है. Xiaomi ने MIUI 14 के ओवरऑल डिजाइन में बदलाव किया है. नए कस्टमाइज्ड स्किन के आइकन्स में ये चेंजेज देखने को मिलेंगे. ऐप के आइकन की साइज भी कम होगी.

WhatsApp Group Join Now
MIUI 14 Launch: शाओमी के फ्लैगशिप फोन में मिलेगा नया अपडेट, गजब के होंगे विजुअल चेंज, जानें खासियत
MIUI 14

इसके अलावा कंपनी विजेट का नया फॉर्मेट लेकर आई है. होम फोल्डर्स में यूजर्स के पास कई तरह के कस्टमाइज्ड विकल्प होंगे, जिसकी मदद से यूजर्स अपने मुताबिक, विजेट और होम फोल्डर में बदलाव कर सकेंगे. MIUI 14 में नया पेट और प्लांट विजेट जोड़ा गया है, जो देखने में iOS के Pixel Pal ऐप की तरह लगता है. MIUI 14 की परफॉर्मेंस पर भी शाओमी ने अच्छा काम किया है. इस कस्टमाइज्ड स्किन के लॉन्च के मौके पर कंपनी ने बताया कि सॉफ्टवेयर को हल्का यानी लाइट बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi 13 Series: 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया दमदार 5G फोन, जानें इसकी खूबियां और कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story