Mivi Commando X9: आ गया 72 घंटे का बैकअप देने वाला ईयरबड्स, मिलेगा ड्यूल RGB लाइट्स का फीचर; जानिए खूबी

 
Mivi Commando X9: आ गया 72 घंटे का बैकअप देने वाला ईयरबड्स, मिलेगा ड्यूल RGB लाइट्स का फीचर; जानिए खूबी

Mivi Commando X9: म्यूजिक लवर्स के लिए नॉनस्टॉप चलने वाला ईयरबड्स आ गया है. Mivi ने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किया है. ये ईयरबड्स 13mm इलेक्ट्रो डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आते हैं. ये दुनिया के पहले ऐसे ईयबड्स हैं जो ड्यूल RGB लाइट्स के साथ आते हैं. इसमें आपको अनोखी डिजाइन दिखेगी. आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिये खरीद सकते हैं. इसमें 35ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी दी गई है. इसमें पावरफुल BASS दिया गया है. गेमर्स के लिए ये ईयरबड्स काफी अच्छे हैं. इसे सात कलर में पेश किया गया है. ये ईयरबड्स नॉन-स्टॉप गेमिंग के साथ यह 72 घंटे तक की सुविधा देता है.

इसमें 5.3 ब्लूटूथ वर्जन उपलब्ध है. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी गई है. फोन में डेडिकेटेड अल्ट्रा गेम मोड दिया गया है जो 35ms अल्ट्रा लो लेटेंसी के साथ आता है. इसमें टच कंट्रोल्स दिए गए हैं. साथ ही वॉयस अस्सिटेंट सपोर्ट दिया गया है. 100 मिनट की चार्जिंग में 500 मिनट का प्लेटाइम दिया जाता है. इसमें टाइप-सी स्विफ्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है जो ईयरबड्स को क्विक चार्ज करता है.

WhatsApp Group Join Now

Mivi Commando X9 की क्या है कीमत

इसकी कीमत 1,499 रुपये है. इसे 5 कलर्स में उपलब्ध कराया गया है. ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, रेड और येलो कलर में इसे खरीदा जा सकेगा. इसे Flipkart और Mivi की वेबसाइट पर सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है. यह मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है. इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है. यह इसे स्वेट और पानी से बचाता है. आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिये खरीद सकते हैं. इसमें 35ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी दी गई है. इसमें पावरफुल BASS दिया गया है.

कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 8 घंटे का प्लेटाइम देता है. 100 मिनट की चार्जिंग में 500 मिनट का प्लेटाइम दिया जाता है. इसमें टाइप-सी स्विफ्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है जो ईयरबड्स को क्विक चार्ज करता है. इसमें ENC चिपसेट और क्वाड माइक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये दुनिया के पहले ऐसे ईयबड्स हैं जो ड्यूल RGB लाइट्स के साथ आते हैं. इसमें आपको अनोखी डिजाइन दिखेगी.

इसे भी पढ़ें: Nothing Earbuds: सस्ते में खरीदना हैं ईयरबड्स तो फटाफट उठाएं इस सेल का फायदा, जानें कीमत

Tags

Share this story