Mobile Tracker: अब फोन चुराने वालों की खैर नही, स्विच ऑफ होने के बाद भी ट्रैक होगा फोन, जानें कौन सा एप करना होगा इंस्टाल
Mobile Tracker: अक्सर लोगों के फोन चोरी हो जाते हैं। ऐसे में अगर एक जबरदस्त एप फोन में इंस्टाल हो तो चोर तुरंत पकड़ में आ जाएगा। गूगल ऐप में कई एप्स हैं जो फोन की लोकेशन बताती हैं। इनके जरिए आपको फोन चोरी होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।
फोन स्विच ऑफ के बाद कैसे ट्रैक होगा फोन?
गूगल एप पर एक ऐसी एप है जो फोन बंद होने पर भी लोकेशन बताता रहेगा। उस एप का नाम Track it EVEN if it is off है। इसे Hammer Security ने डेवलप किया है। इस एप के माध्यम से आप अपना फोन कहीं से भी ढूंढ सकते हैं। हालांकि ये थर्ड पार्टी एप है जिसमें आपको कुछ परमिशन भी देनी होंगी।
जहां से आपका फोन गायब हुए वहां की लोकेशन भी बता देगा ये एप। ये एप जिसके हाथ मे फोन है उसकी तस्वीर भी क्लिक करके लोकेशन के साथ भेज देगा। अगर आप एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये ऐप सुपर है। इस एप से आप चोर को भी पकड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 7th Pay Commission DA Hike: सरकारी नौकरी वालों के लिए खुशखबरी, DA में बढ़ने पर सैलरी होगी उम्मीद से ज्यादा, जानें कैसे