इस महासेल में मिल रहे 10 हजार से भी सस्ते ब्रांडेड smartphone, अभी देखिए ऑफर के बचे हैं बस कुछ ही दिन
मार्केट में आजकल महासेल चल रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस महासेल में आपको बेहद ही सस्ते में ब्रांडेड smartphone मिल रहे हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आजकल एक बंपर सेल चल रही है. जिसमें आप ब्रांडेड smartphone को खरीदकर हजारों रुपए कि बजत कर सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इसके साथ ही अगर आपके किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको और भी शानदार डिस्काउंट मिल सकता है. इसके साथ ही यहां आपको किसी भी सामान पर बेहद ही बेहतरीन ऑफर में मिल रहा है.
ऐसे खरीदें ब्रांडेड smartphone
आपको बता दें कि खरीदने के दौरान अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. तो आपको 10 % का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा. इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा मिल रही है. सेल के तहत आप Iphone, Oppo, Vivo, Samsung, Redmi, Realme सहित कई बड़े ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.
अगर आप OnePlus के ग्राहक हैं तो आप Nord CE 2 Lite 5G को 17,999 रुपए में खरीद सकते हैं. जबकि सैमसंग के ग्राहक Samsung M32 smartphone को केवल 10,249 रुपए में बना सकते हैं. रियलमी लवर्स रियलमी नार्ज़ो 50ए स्मार्टफोन को केवल 9, 499 रुपए में खरीद सकते हैं. टेक्नो यूजर्स टेक्नो स्पार्क 8 प्रो को केवल 8, 729 रुपए में खरीद सकते हैं.
अगर आप खुद के लिए बजट स्मार्टफोन खरीदने की फ़िराक में हैं तो आप रेडमी 10 ए को 8, 499 रुपए में खरीद सकते हैं. सैमसंग यूजर्स Samsung Galaxy M12 को 9, 499 रुपए में खरीद सकते हैं. जबकि एप्पल लवर्स आईफोन 12 को सेल के तहत 53,999 रुपए में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि Amazon monsoon sale में कई कैटेगरी में प्रोडक्ट को डिवाइड किया गया है. यहां से आप कई सस्ते आइटम खरीद सकते हैं. Amazon Sale आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: भाई वाह! ये बाल्टी है या Washing Machine? कीमत और फायदे जानकार आप भी ले आएंगे घर, तुरंत देखें डिटेल्स