Mosquito Killer Machine: मच्छरों से हैं परेशान? तो ये 5 तरह की डिवाइस आपकी करेंगी मदद

 
Mosquito Killer Machine: मच्छरों से हैं परेशान? तो ये 5 तरह की डिवाइस आपकी करेंगी मदद

Mosquito Killer Machine: डेंगू के मरीजों की संख्या देशभर में बढ़ रही है. इसके कारण इंसान की जान भी जा सकती है लेकिन अगर आप ऐसी स्थिति में नहीं पहुंचना चाहते तो डेंगू वाले मच्छरों को पकड़कर मार सकते हैं. मार्केट में कुछ ऐसी डिवाइसेस आई हैं जो काफी कम कीमत में हैं और घर के मच्छर तो पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं. ऐसी कई Mosquito Killer मशीन होती हैं जिससे आपके घर के मच्छर पूरी तरह से छूमंतर हो सकते हैं. चलिए आपको उनकी डिटेल्स बताते हैं.

कैसी हैं Mosquito Killer Machine?

यहां हम जितनी Mosquito Killer मशीन के बारे में बताएंगे वे इको फ्रेंडली हैं. सेफ इलेक्ट्रिक मॉस्किटो किलर मशीन को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इनकी कीमत काफी कम है तो एक बार देख लें ये लिस्ट जिन्हें आप अमेजन या फ्लिपकार्ट से भी मंगवा सकते हैं.

Mosquito Killer Machine: मच्छरों से हैं परेशान? तो ये 5 तरह की डिवाइस आपकी करेंगी मदद

Sampri Nx Eco Friendly: मात्र 699 रुपये में ये मशीन आपको ऑनलाइन मिल जाएगी. ये इको फ्रेंडली और सेफ मॉस्किटो किलर मशीन होती है जिसके संपर्क में आकर मच्छर खुद ही खत्म हो सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

COROID International Eco Friendly: मात्र 699 रुपये में ये बेस्ट मॉस्किटो मशीन बताई जाती है. इसमें थ्योरी स्क्रीन प्रोटेक्टर लगा है. मशीन काफी आकर्षक लुक वाली है जिसे आप नाइट लैंप की तरह भी उपयोग में ला सकते हैं.

ARABELLA RETAIL Eco Friendly: मात्र 699 रुपये में मच्छरों को खत्म करने वाली लाजवाब मशीन मार्केट में उपलब्ध है अगर ज्यादा मच्छ हैं तो यूवी लाइट मोड पर डालें जो मच्छरों पर डायरेक्ट हमला करता है और उनका खात्मा करता है.

WAZDORF International Eco Friendly: मात्र 599 रुपये में इस मशीन को आप खरीद सकते हैं. ये इको फ्रेंडली है और काफी सेफ भी है. इसे आप घर में कहीं भी लगाएं, बस सारे दरवाजे बंद कर दीजिए और ये पूरे घर को कवर कर सकता है.

Magnova Eco Friendly Electronic LED: मात्र 399 रुपये में ये डिवाइस आपको अमेजन पर मिल जाएगी. मच्छरों को खत्म करने के लिए ये इको फ्रेंडली मशीन काफी पसंद की जाती है.

इसे भी पढ़ें: 5G Smartphone Launch: दिलों को जीतने आ गया Nokia Ferrari Plus फोन, जानें फीचर्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story