Mosquito Killer Machine: ये छोटा सा डिवाइस मच्छर और दूसरे कीड़े-मकोड़े का बनेगा काल, घर से हो जाएगा सफाया 

 
Mosquito Killer Machine: ये छोटा सा डिवाइस मच्छर और दूसरे कीड़े-मकोड़े का बनेगा काल, घर से हो जाएगा सफाया 

Mosquito Killer Machine:इस मौसम में मच्छर लौट आए हैं साथ ही छिपकली और दूसरे कीट पतंगे भी। अगर आप भी इस तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, तो कम खर्चे में इन सब से बच सकते हैं। वैसे तो मच्छर और दूसरे कीट-पतंगों के लिए हम तरह-तरह के कॉयल और प्रोडक्ट्स यूज करते हैं. इन प्रोडक्ट्स से सिर्फ मच्छर को नुकसान नहीं पहुंचता, बल्कि आपके ऊपर भी इनका असर होता है। इन सभी दिक्कतों से निजात पाने के लिए हम एक सस्ते प्रोडक्ट की तलाश में थे और हमारे हाथ बड़े ही काम का डिवाइस लगा है. इसकी मदद से आप चूहों, मच्छर और दूसरे कीट-पतंगों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Ultrasonic Electric Pest Repellent की

इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान

ये मशीन देखने में किसी दूसरे मॉस्किटो किलर मशीन की तरह ही है, लेकिन इसमें रिफिल नहीं लगता. बल्कि ये अल्ट्रासोनिक साउंड पर काम करती है. इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है और इसमें किसी तरह का हानिकारक लिक्विड इस्तेमाल नहीं होता है. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की खास बातें.

WhatsApp Group Join Now

कैसे काम करता है ये मॉस्किटो रिपेलेंट?

आपको सिर्फ इसे सॉकेट में प्लग करना होगा और ये खुद-ब-खुद अपना काम कर लेगा. इसे इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगाते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.एक तो इसे ऐसी जगह इंस्टॉल करें, जहां से इसका साउंड प्राभावित ना हो. कंपनी की मानें तो इसे आप 30-50 इंच ऊपर लगाएं, जिससे ये रेंगने वाले और उड़ने वाले दोनों ही तरह के पेस्ट को दूर रख सके

कितने रुपये है कीमत?

इस प्रोडक्ट को आप काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. Amazon पर मौजूद Ultrasonic Electric Pest Repellent को आप 599 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 10 परसेंट का डिस्काउंट भी मिल रहा है

यह भी पढ़ें: Harley Davidson Bike दमदार इंजन के साथ Royal Enfield की बैंड बजाने आ रही नई बाइक, बेहतरीन मिलेंगे फीचर्स

Tags

Share this story