Mosquito Lamp: घर के मच्छरों से छुटकारा दिलाएगी ये लैंप, जानें खासियत

 
Mosquito Lamp: घर के मच्छरों से छुटकारा दिलाएगी ये लैंप, जानें खासियत

Mosquito Lamp: अब घर के मच्छरों की खैर नहीं है. बाजार में एक ऐसा लैंप आ गया है जो चुटकियों में मच्छरों को मार देगा. मच्छरों की वजह से घर में रहने वाले लोगों के ऊपर बीमारियों का खतरा मंडराता रहता है. घरों में मच्छरों से अगर आप परेशान हैं तो ये मशीन जरूर खरीदें. ये मशीन घर में मच्छरों को खत्म कर देगी. मच्छरों के काटने से तरह-तरह की बीमारियां फैलती हैं. यह इको फ्रेंडली इलेक्ट्रॉनिक एलईडी मॉस्किटो किलर मशीन है. इसकी मदद से आप डेंगू और मलेरिया के हानिकारक मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं.

Eloxee लैंप मशीन बेहतरीन तरीके से मच्छरों का खात्मा कर देता है. इससे ना तो किसी तरह का कोई प्रदूषण होता है और ना ही ये हेल्थ कोई कोई नुकसान पहुंचाता है. ये हर तरह के मच्छर और दूसरे कीड़ों से छुटकारा दे सकती हैं. इसमें मौजूद लाइट मच्छरों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है, जिससे वह लैंप की ओर खिंचे चले जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Mosquito Lamp की क्या है कीमत

इसकी कीमत 497 रूपए है. इसकी असल कीमत 999 रूपए है जिसमें आपको 50% का डिस्काउंट मिल रहा है. इसे ऑन करते ही आपके घर के मच्छर छू मंतर हो जाएंगे. इस लैंप के करीब जो भी मच्छर आएगा वो बच नहीं पाएगा.

इस मॉस्किटो किलर लैंप में मच्छरों को अट्रैक्ट करने के लिए LED Light दी गई है. जिससे वह लैंप की तरफ से चले जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. इसमें मौजूद लाइट मच्छरों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है, जिससे वह लैंप की ओर खिंचे चले जाते हैं. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्टर टेक्नोलॉजी दी गई है, इसे लोगों ने खूब पसंद किया है.

इसे भी पढ़ें: BSNL New Plan: मात्र 400 रुपए से कम वाले प्लान में पाएं सबकुछ अनलिमिटेड, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story