Mosquito Protection Device: मच्छरों का जानी दुश्मन बनेगा ये डिवाइस, डेंगू-मलेरिया से मिलेगी मुक्ति, जानें कीमत

 
Mosquito Protection Device: मच्छरों का जानी दुश्मन बनेगा ये डिवाइस, डेंगू-मलेरिया से मिलेगी मुक्ति, जानें कीमत

Mosquito Protection Device: जैसे ही मौसम बदलता है वैसे ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगता है और डेंगू के मरीज भी दिखने लगते हैं. इसके अलावा घरों में मक्खियां भी खूब लग रही हैं. ऐसे में अगर ये किसी को काट लें तो बीमारी का घर बन जाता है.

अगर आप अपनी सेहत से प्यार करते हैं तो इन डिवाइस के बारे में जरूर जान लें. इस डिवाइस की मदद से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं. ये डिवाइस मच्छरों और मक्खियों को भगाने का काम करती है.

Mosquito Protection Device: मच्छरों का जानी दुश्मन बनेगा ये डिवाइस, डेंगू-मलेरिया से मिलेगी मुक्ति, जानें कीमत

कैसी हैं ये Mosquito Protection Device?

Rechargeable Mosquito Racket: लॉन्ग लास्टिंग चलने वाला मॉस्किटो रैकेट से आप घर के मच्छरों को मार सकते हैं. इससे मक्खियां भी भाग जाती हैं. इसमें चार्जिंग पोर्ट लगा हुआ है जिससे आप इस रैकेट को चार्ज करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आपको अमेजन पर ऑफर के साथ भी मिल सकता है. वैसे ये मार्केट में भी मौजूद है.

WhatsApp Group Join Now

Boxn Mosquito Killer Lamp USB: मॉस्किटो किलर लैंप के आस-पास लाइट पाकर जो भी मच्छर आते हैं उन्हें इसकी रेंज खत्म कर देती है. इसको आप घर में ऑफिस में या कार में भी लगा सकते हैं. इस डिवाइस में रिमूवेबल ट्रे भी लगी है जिसे आप आसानी से क्लीन कर सकते हैं.

Good knight Mosquito: मच्छर-मक्खियों को भगाने के लिए आप गुड नाइट फ्लैस्क भी ला सकते हैं. इसमें तीन लिक्विड वेपोराइजर होता है जिसमें ऑटो-मैटिक मोड लगा है. इसकी मदद से मच्छर या मक्खियां दूर भाग जाती हैं.

इसे भी पढ़ें: Water Heater: पुराने गीजर को कहें बाय-बाय! आ गया है सस्ता इंस्टेंट वाटर हीटर, जानें कीमत

Tags

Share this story