comscore
Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकMoto E13: अटके नहीं हटके! 4GB रैम के साथ इस दिन लांच होगा ये फोन, जानें फीचर्स

Moto E13: अटके नहीं हटके! 4GB रैम के साथ इस दिन लांच होगा ये फोन, जानें फीचर्स

Published Date:

Moto E13: मोटोरोला अपने कस्टमर्स के लिए बेहतरीन फ़ीचर्स वाला स्मार्टफोन बहुत जल्द लांच करने वाला है. यह एक एंट्री लेवल फोन होगा. ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट तैयार की गई है, जहां फोन के फीचर्स का खुलासा हुआ है. भारत में ये फोन 8 फरवरी को लॉन्च होने वाला है. फोन 4GB RAM + 64GB वैरिएंट के साथ आएगा. इसमें आपको 2GB रैम वाला वैरियंट भी मिलेगा. फोन यूनिसोक टाइगर T606 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. पॉवर फुल बैकअप के लिए इसमे 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है जो काफी अच्छा बैकअप टाइम देती है.

मोटोरोला के दमदार डॉल्बी साउंड आपको बेहतरीन आवाज देगा. इसमें आपको लेटेस्ट एंड्राइड 13 (गो एडिशन) दिया जाएगा.

Moto E13 फोन के क्या हैं फ़ीचर्स

फोन में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा मिलेगा, जिसमें 13MP का कैमरा होगा. वहीं सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा होगा. बैटरी की बात करें तो फो में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के सात 5000mAh की बैटरी होगी. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है.

फोन 4GB RAM + 64GB वैरिएंट के साथ आएगा. इसमें आपको 2GB रैम वाला वैरियंट भी मिलेगा. फोन यूनिसोक टाइगर T606 चिपसेट द्वारा संचालित होगा.

Motor E13
Motor E13

इसमें 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन मिलेगा. इसमें 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 119.99 यूरो (करीब 10,600 रुपये) हो सकती है. अभी कीमत के बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं है. इसमें चार्जर 10W का मिलेगा जो टाइप सी सपोर्ट के साथ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Upcoming OnePlus: खत्म हुईं इंतजार की घड़ियां! 7 फरवरी को लांच हो रहा वनप्लस 11 5G, जानें खूबियां

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Delhi Budget 2023-24: 78,800 करोड़ का बजट पेश, जानें किसे क्या मिला?

Delhi Budget 2023-24: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash...

UPSC Interview Questions: हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?

UPSC Interview Questions: UPSC क्लियर करना हर नवयुवा का...

Pakistan Economic Crisis: पाक हुकुमत को सब्सिडी देना पड़ा महंगा, IMF ने मांगा जवाब

Pakistan Economic Crisis: कंगाली से जूझ रहे पाकिस्‍तान ने...