अगर कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं तो फिर हाल ही में लांच हुआ Moto E13 स्मार्टफोन आपके लिए ही है. इस स्मार्टफोन में कंपनी अपने ग्राहकों को गजब के फीचर्स कम प्राइस पर दे रही है जिसकी वजह से यह फोन ओप्पो को सीधी टक्कर दे रहा है. चलिए जानते हैं कि धांसू फोन में आपको क्या-क्या मिल रहा है…
Moto E13 स्मार्टफोन में आपको 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के सात 5000mAh की बैटरी मिल रही है. साथ ही 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. इसके अलावा कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ सिंगल कैमरा मिलेगा, जिसमें 13MP का कैमरा होगा और सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा होगा.
Moto E13 Features
वहीं Moto E13 में आपको 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है. साथ ही डुअल नैनोसिम का सपोर्ट और एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन) मिल रहा है. इस फोन में आपको ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 प्रोसेसर मिल रहा है और माली-G57 MP1 जीपीयू के साथ 4 जीबी तक LPDDR4x रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है.
Moto E13 Price
मोटो ने अपने ग्राहकों के लिए तीन कलर लेकर आया है जिसमें ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लैक और क्रीमी व्हाइट कलर शामिल है. वहीं 2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला फोन 6,999 रुपये में आप फ्लिपकार्ड से खरीद सकते हैं और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला फोन 7,999 रुपये में ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Lava Blaze 5G का नया वेरियंट जल्द होगा लांच, जानें कीमत और फीचर्स