Moto G13 Smartphone: डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ इस दिन लॉन्च होगा मोटोरोला का ये फोन, जानें डिटेल्स
Moto G13 Smartphone: मोटोरोला लगातार स्मार्टफोन की रेंज में बेहतरीन फोन लेकर आ रहा है. इस बार कंपनी ने साउंड क्वालिटी पर अलग से वर्क किया है. इस बार कंपनी अपने स्मार्टफोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दे रही है. आपको बता दें बहुत जल्द मोटोरोला G13 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. भारत में ये फोन 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च होगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फोन को भारत में 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इसमें MOto G23, G53, और G73 जैसे मॉडल शामिल हैं. यह स्मार्टफोन Android 13 ओएस के साथ प्रीलोडेड आएगा.
कंपनी मोटो जी13 को भारतीय बाजार में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश करेगी. यह अपकमिंग फोन बिक्री के लिए शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत के बारे जानकारी नहीं दी है.
Moto G13 Smartphone कब होगा लॉन्च
कंपनी इस सीरीज में G13 मॉडल को भारत में 29 मार्च, दोपहर 12 बजे पेश करने की घोषणा की है. यह अपकमिंग फोन बिक्री के लिए शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. मोटोरोला ने वैश्विक बाजार में G सीरीज के तहत पहले ही दो स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है. ऑडियोफाइल्स के लिए मोटोरोला के इस डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिया जाएगा. यह स्मार्टफोन Android 13 ओएस के साथ प्रीलोडेड आएगा.
कंपनी इस फोन में 6.5-इंच का IPS LCD पैनल दे सकती है. कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत के बारे जानकारी नहीं दी है. प्रोसेसर के तौर पर इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट होगा. भारत में ये फोन 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च होगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फोन को भारत में 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Redmi A2: एंड्रॉइड 12 Go एडिशन के साथ रेडमी ने 2 नए स्मार्टफोन किए लॉन्च, जानें कीमत