Moto G14: बेहद धांसू है मोटोरोला का ये शानदार स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत

Moto G14: Motorola ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन Moto G14 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी बैकअप भी देखने को मिल जाएगा. इस स्मार्टफोन में आपको स्लीक डिजाइन भी देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से आसानी से खरीदा जा सकता है.
Moto G14 Specifications
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन Unisoc T616 प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. इसके अलावा इस नए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही Moto G14 में एंड्रॉयड 13 मिलेगा. इसके साथ ही स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगा. इसके साथ ही Moto G14 को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 की रेटिंग दी गई है जिससे ये पानी और धूल से खराब नहीं होगा.
Moto G14 Price
आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 9999 रुपए की कीमत में भारतीय बाजार में उतारा है. इसके अलावा इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है जो 20W TurboPower फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मोटोरोला का ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Xiomi Pad 6 Max स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ बेहद स्टाइलिश है ये नया शाओमी पैड, जानें डिटेल्स