Moto G73 5G: 50MP प्राइमरी कैमरा वाले फोन की बिक्री शुरू, मिल रहा 2,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें कीमत

 
Moto G73 5G: 50MP प्राइमरी कैमरा वाले फोन की बिक्री शुरू, मिल रहा 2,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें कीमत

Moto G73 5G: मोटोरोला के लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो G73 5G को सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन को अपनी पहली सेल के दौरान सस्ते में बेचा जाएगा. मोटोरोला का ये किफायती 5जी स्मार्टफोन 20 हजार से कम कीमत में लॉन्च किया गया है. मोटोरोला जी73 में 6.5 इंच का फुल-एचडी + LCD रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है. इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है, जिसमें 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज है. इसमें 30W फास्ट चार्जिंग की 5000mAh बैटरी है. इस पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे किफायती फ्लैगशिप कहा जाता है. फोन में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz का है. ये फोन ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 930 SoC से लैस है.

स्टोरेज के लिए इस फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इस फोन में Android 13 पर बेस्ड है, और ये एंड्रॉयड 14 पर अपग्रेड भी होगा. साथ ही यूजर्स को इस पर तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी दिए जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

Moto G73 5G की क्या है कीमत

इसकी कीमत सिर्फ 16,999 रुपये है, लेकिन एक्सचेंज ऑफर के तहत इसरर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा Axis, HDFC, ICICI और SBI कार्ड से 3,167 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर भी मिल सकता है. इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कैमरा है.

मोटोरोला का लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो जी73 5जी फोन 20 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है. इसके दो कलर ऑप्शन्स मिडनाइट ब्लू और ल्यूसेंट व्हाइट उपलब्ध हैं. फोन पहले से 18,999 रुपये में लिस्टेड है लेकिन इंट्रोडक्ट्री प्राइस के तौर पर फोन को 2000 की छूट के साथ 16,999 रुपये में बेचा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: फोटो पर लिखे टेक्स्ट को निकालने का मिलेगा लॉन्च, जानिए कैसे करेगा काम

Tags

Share this story