Motorola Edge 30 Ultra: 12GB रैम के साथ Oneplus Nord के छक्के छुड़ाने आ गया मोटोरोला का नया 5G फोन, जानें फीचर्स

 
Motorola Edge 30 Ultra: 12GB रैम के साथ Oneplus Nord के छक्के छुड़ाने आ गया मोटोरोला का नया 5G फोन, जानें फीचर्स

Motorola Edge 30 Ultra: अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो आप मोटोरोला का एज 30 अल्ट्रा खरीद सकते हैं. कंपनी ने मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा 5G फोन लॉन्च किया है. इसको 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया था. लॉन्च के तुरंत बाद, कंपनी ने भारत में दूसरे फ्लैगशिप फोन को टक्कर देने के लिए 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट उपलब्ध कराने का भी ऐलान किया था. अब मोटोरोला ने फ्लिपकार्ट पर एज 30 अल्ट्रा के टॉप-ऐंड वेरियंट को चुपचाप लिस्ट कर दिया है.

हैंडसेट HDR कॉन्टेन्ट के लिए कर्व्ड-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है. डिवाइस में स्नैपड्रैन 8+ Gen 1 प्रोसेसर है. डिवाइस में 125W फास्ट चार्जिंग, 144 हर्ट्ज़ pOLED स्क्रीन, 50MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और 60MP सेल्फी सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मोटोरोला का एज 30 अल्ट्रा स्मार्टफोन 200MP प्राइमरी कैमरे के साथ भारत का पहला फोन है.

WhatsApp Group Join Now

Motorola Edge 30 Ultra की क्या है कीमत

फोन को इंटरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है. फोन को फ्लिपकार्ट पर 64,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. कंपनी ने 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट को 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत (3000 रुपये) तक छूट पा सकते हैं.

Display: इसमें 6.67 इंच Full HD+ pOLED Display दी गई है और साथ में स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है. इसके साथ 2400 x 1080 Pixels की रेसोलुशन भी आपके को देखने को मिलेगी.

स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स

फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड है और कंपनी ने फोन में OS अपडेट मिलने का दावा किया है. मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, एनएफसी, आईपी52रेटिंग, वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Battery: फोन का वज़न 198.5 ग्राम है. इसमें 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए 4610mAh की बैटरी दी गई है. बैटरी 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Camera: हैंडसेट 8K और 4K HDR10+ वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है. इसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 200MP सैमसंग HP1 प्राइमरी सेंसर दिया है. फोन में 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ 12MP टेलिफोटो लेंस भी हैं. सेल्फी के लिए मोटो के इस फोन में 60MP फ्रंट कैमरा मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Airtel Data Plan: एयरटेल का अनलिमिटेड 5G पैक अब बिना लिमिट के करें इस्तेमाल, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story