Motorola Envision X: 3D सराउंड साउंड के साथ मोटोरोला इस दिन लेकर आ रहा शानदार स्मार्टटीवी, जानें खूबी

Motorola Envision X: बाजार में स्मार्टटीवी बहुत रेंज में उपलब्ध हैं लेकिन अगर आप अच्छे फ़ीचर्स का स्मार्टटीवी लेना चाहते हैं तो आप मोटोरोला इन्विजन X स्मार्टटीवी ले सकते हैं. कंपनी जल्द ही मार्केट में अपना बेहतरीन फीचर वाला स्मार्टटीवी लेकर आया है जिसका नाम मोटोरोला इन्विजन X है. ये 55 इंच और 65 इंच की QLED डिस्प्ले के साथ आता है. मोटोरोला का ये स्मार्टटीवी एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Google टीवी पर बेहतरीन काम करता है. टीवी में लगे प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर लगा हुआ है. गेमिंग के लिए ये स्मार्टटीवी काफी अच्छा काम करता है. लॉन्च होने से पहले मोटोरोला के स्मार्टटीवी के फ़ीचर्स सामने आ गए हैं.
ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से इसकी बिक्री की जाएगी. जानकारी के अनुसार, स्मार्टटीवी 7 जून को रात 8 बजे फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. कंपनी की तरफ से अभी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है.
Motorola Envision X स्मार्टटीवी की क्या है कीमत
इसके 55 इंच वाले वैरिएंट की कीमत 59,990 रुपए है. आप इसे फ्लिपकार्ट की फ़्लैश सेल के जरिये खरीद सकते हैं. स्मार्टटीवी में क्वांटम ग्लो टेक्नोलॉजी दी गई है जो बेहतरीन डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ बढ़िया क्वालिटी देता है. साउंड के लिए इन्विजन X, डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी के जरिये सिनेमा वाली फील देता है. ये स्मार्टटीवी लगाने के बाद आप मोटोरोला के अलावा दूसरा कोई पसन्द नहीं करेंगे.
ये स्मार्टटीवी 55 और 65 इंच में आता है जिसमें 1.07 बिलियन कलर मिलते हैं. कस्टमाइज ऑडियो ऑप्शन के लिए अलग से 4 मोड दिए हैं जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से लगा सकते हैं. इसमें गूगल का वॉइस असिस्टेंट फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप बिना रिमोट के स्मार्टटीवी ऑपरेट कर सकते हैं. मेमोरी की बात करें तो इसमें इनबिल्ट GPU और 2GB रैम दी गई है जो स्मार्टटीवी को प्रोसेस तुरंत करके रिस्पांस दे.
इसे भी पढ़ें: Xiaomi Pad 6: इस दिन भारत में लॉन्च होगा 8,840mAh बैटरी वाला शाओमी का नया टैबलेट, जानिए फीचर्स