comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकMotorola Flip Phone: बाजार में Samsung के फ्लिप फोन को टक्कर देने आ रहा है मोटोरोला का रेजर, जानें फीचर्स

Motorola Flip Phone: बाजार में Samsung के फ्लिप फोन को टक्कर देने आ रहा है मोटोरोला का रेजर, जानें फीचर्स

Published Date:

Motorola Flip Phone: लॉन्चिंग से पहले इस फोन की एक तस्वीर लीक हो गई है. इस तस्वीर को देखते हुए फ्लिप फोन की नई डिजाइन लग रही है. ये फोन काफी आकर्षक दिख रहा है. बहुत जल्द अपना पॉपुलर रेजर फोन का एक अपग्रेड वर्जन को रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फोन में बड़ा सेकंडरी डिस्प्ले मिलने वाला है. इसमें 3.6-इंच का सेकंडरी डिस्प्ले होने वाला है. इसी को देखते हुए मोटोरोला ने सैमसंग के फ्लिप फोन को टक्कर देने के लिए बहुत जल्द फ्लिप रेजर फोन पेश करेगी. बाजार में लोग अब फ्लिप फोन की तरफ अपना इंट्रेस्ट दिखा रहा हैं.

एक नए लुक के साथ मोटोरोला लोगों की पसंद बन गई है. सबसे नीचे मोटोरोला और रेजर लोगो दिया गया है. नए डिजाइन के साथ फोन में रियर पैनल भी होगा. मोटोरोला के फ्लिप फोन की डिजाइन लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Motorola Razr 2023
Motorola Razr 2023

Motorola Flip Phone के क्या हो सकते हैं फीचर्स

पैनल को दो अलग-अलग वर्गों में विभाजित किया गया है, जिसमें मैट वेलवेट एजी ग्लास है और सबसे नीचे मोटोरोला और रेजर लोगो दिया है. यह गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्टेड होगा. फोन में पीछे की तरफ दो कैमरे होंगे. इस फोन का कोडनेम ‘Juno’ है. अफवाह है कि इसमें 3.6-इंच का सेकंडरी डिस्प्ले होने वाला है.

फोन में बड़ा सेकंडरी डिस्प्ले मिलने वाला है. मोटोरोला बहुत जल्द अपना पॉपुलर रेजर फोन का एक अपग्रेड वर्जन को रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. नए डिजाइन के साथ फोन में रियर पैनल भी होगा. बता दें, पिछले मॉडल में सेकंडरी डिस्प्ले का साइज 2.7-इंच था. मोटोरोला का फोन लोग काफी पसंद करते हैं. ऐसे में फ्लिप फोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने ये फोन पेश करने की योजना बनाई है.

इसे भी पढ़ें: Realme C35 Offer: AI ट्रिपल कैमरे वाले फोन की कीमत में हुई कटौती, जानें क्या है फ्लिपकार्ट ऑफर

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...