Motorola G13: 50MP कैमरे वाला दमदार फोन मार्केट में मचा देगा तहलका, जानें कीमत

 
Motorola G13: 50MP कैमरे वाला दमदार फोन मार्केट में मचा देगा तहलका, जानें कीमत

Motorola G13: मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G13 लॉन्च कर दिया है. इसमें 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. 5000mAh की बैटरी वाला यह फोन 50 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है. ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह फोन Android 13 पर काम करता है. यह फोन ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है. मोटोरोला के इस फोन में प्रोक्सिमिटी सेंसर और एबिएंट सेंसर दिया गया है. इस फोन को किफायती कीमत पर बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है.

इस फोन की लंबाई 162.7mm, चौड़ाई 74.66, मोटाई 8.19mm और वजन 183 ग्राम है. इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, एफ एम रेडियो, 3.5mm हेडफोन जैक, वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है.

Motorola G13 की क्या है कीमत

इसकी कीमत 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. वहीं 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है. यह स्मार्टफोन 5 अप्रैल, 2023 दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा. इसमें 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

WhatsApp Group Join Now

सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह फोन ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Portable Mini AC: अब गर्मी हो जाएगी छूमंतर! कम स्पेस में भी फिट हो जाता है ये छोटू एसी, जानें कीमत

Tags

Share this story