Motorola G54 5G: 12GB रैम के साथ बेहद धांसू है मोटोरोला का 5G स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत

 
Motorola G54 5G

Motorola G54 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने हालही में अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन Motorola G54 5G को भारत में लॉन्च किया था. अब इसकी सेल भी शुरू हो चुकी है. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइक फ्लिपकॉर्ट से भी खरीद सकते हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 12जीबी रैम प्रदान कराया गया है. इतना ही नहीं इसमें आपको बेहतरीन कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा इस फोन की खरीद पर ICICI बैंक कार्ड के ज़रिए पेमेंट करने पर आपको 1500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट प्रदान कराया जा रहा है.

Motorola G54 5G Specifications

आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 6.5-इंच फुल HD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 120Hz का डायनेमिक रिफ्रेश रेट देता है. इसके अलावा इस फोन मे डुअल सिम (नैनो) दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 13 पर My UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. हालांकि इसे एंड्रॉयड 14 का अपग्रेड और तीन साल का सुरक्षा अपग्रेड भी प्रदान कराया गया है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें 256GB तक इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध कराया है. इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं मोटोरोला का ये G54 5G स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 SoC प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है.

WhatsApp Group Join Now

Motorola G54 5G Camera

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी प्रदान कराया है. वहीं इसमें कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया है. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 33W टर्बोपावर के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कंपनी के अनुसार ये बैटरी महज 66 मिनट में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.

Motorola G54 5G Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15999 रुपए रखी है. वहीं इसके 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए तय की गई है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया 5जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो मोटोरोला का ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

 

यह भी पढ़ेंLava Blaze 2 Pro 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ बेहद लाजवाब है ये नया स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से भी कम

 

Tags

Share this story