48MP कैमरा और दमदार बैटरी के साथ Moto G50 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फ़ीचर्स

 
48MP कैमरा और दमदार बैटरी के साथ Moto G50 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फ़ीचर्स

Motorola ने अपनी G सीरीज को एक्सपेंड करते हुए नया 5G स्मार्टफोन Moto G50 5G बाजार में उतारा है. इस स्मार्टफोन को फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया गया है और इसके जल्द ही भारत आने की संभावना है. यह Lenovo Australia साइट पर लॉन्च के साथ ही सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इसे Meteorite Grey कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत AUD 399 यानि करीब 21,500 रुपये है.

Moto G50 5G स्पेसिफिकेशन्स

मोटो जी50 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है, जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 269 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 85 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है. Moto G50 5G फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है. फोन की स्टोरेज को आप 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी50 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.7 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है. सेटअप में f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. रियर कैमरा सेटअप में सिंगल एलईडी फ्लैश मौजूद है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.2 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. मोटो जी50 5जी में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.

ये भी पढ़ें: 15,600mAh की दमदार बैटरी वाला फोन हुआ लॉन्च, पांच दिनों तक लगातार कर सकते हैं बात! जानें कीमत

Tags

Share this story