Motorola Razr 40: 8GB RAM के साथ मोटोरोला बाजार में जल्द नया फोन लाने की कर रहा तैयारी, जानें फीचर्स

 
Motorola Razr 40: 8GB RAM के साथ मोटोरोला बाजार में जल्द नया फोन लाने की कर रहा तैयारी, जानें फीचर्स

Motorola Razr 40: मोटोरोला मार्केट में इन दिनों एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. इसी श्रेणी में बहुत जल्द मोटो रेजर 40 भी लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,800mAh की हो सकती है. इसके कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, NFC, e-SIM और USB Type-C पोर्ट शामिल होंगे. फोन के लॉन्च होने से पहले इसकी स्पेसिफिकेशन लीक हो गई है. कंपनी अपने Razr 40 Ultra का 1 जून को इंटरनेशनल लॉन्च करेगी. इसे अमेरिका में मोटोरोला Razr+ के तौर पर बेचा जा सकता है. यह पिछले वर्ष लॉन्च किए गए मोटो Razr की जगह लेगा. इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है.

इसमें मोटो रेजर की तरह स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC दिया जा सकता है. रिटेल वेबसाइट Next पर लिस्टिंग से इसे 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के एकमात्र वेरिएंट में लॉन्च करने का पता चल रहा है. इसके लॉन्च से पहले सऊदी अरब की एक रिटेल वेबसाइट ने इसकी लिस्टिंग की है. इससे मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस का संकेत मिला है.

WhatsApp Group Join Now

Motorola Razr 40 की क्या होगी कीमत

इसकी कीमत SAR 3,999 (लगभग 88,400 रुपये) हो सकती है. लिस्टिंग में बताया गया है कि मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच फुल HD+ (2,640 x 1,080 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले होगा. इसके एंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलने की संभावना है. इसका आकार 6.90mm x 7.33mm x 170mm और वजन लगभग 190 ग्राम का हो सकता है. इससे कुछ लीक में कहा गया था कि इसका बाहरी डिस्प्ले 3.5 इंच का होगा.

इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,800 mAh की हो सकती है. इसके कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, NFC, e-SIM और USB Type-C पोर्ट शामिल होंगे. कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में Motorola Edge 40 को यूरोप, मिडिल ईस्‍ट, लैटिन अमेरिका और एशिया-पैसेफिक के मार्केट्स लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर और 8GB LPDDR4X RAM और 256 GB इंटरनल स्‍टोरेज है. इसका 6.55 इंच का pOLED डिस्‍प्‍ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन, 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ है.

इसे भी पढ़ें: Sony BRAVIA: 4K HDR आउटपुट के साथ सोनी स्मार्ट टीवी देगा बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, जानें कीमत

Tags

Share this story