Motorola Razr 40: फोल्डेबल रेजर 40 की कीमत हुई लीक, 3 जुलाई लॉन्च होगा ये फोन; जानिए खूबी

 
Motorola Razr 40: फोल्डेबल रेजर 40 की कीमत हुई लीक, 3 जुलाई लॉन्च होगा ये फोन; जानिए खूबी

Motorola Razr 40: मोटोरोला ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोंस की सीरीज Razr को भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोंस मोटोरोला Razr 40 और Razr 40 Ultra 3 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाले हैं। लॉन्च से पहले मोटोरोला Razr 40 का प्राइस लीक हो गया है। दरअसल मोटोरोला Razr 40 की कीमत गलती से रिवील हो गई है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के फिचर्स जबरदस्त है। इसमें 6.9 inch OLED डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 1 SoC प्रोसेसर, 33W टर्बो चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

सेल पर डिस्काउंट भी अमेजन की ओर से दिया जा रहा है। ICICI बैंक कार्ड और SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर इस फोन पर 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाता है।

Motorola Razr 40 की क्या है कीमत

मोटोरोला Razr 40 की कीमत अमेजॉन पर लीक हुई है लिस्टिंग के मुताबिक जो अब हटा दी गई है इस फोन की शुरुआती कीमत ₹59999 है ऐमेज़ॉन ने मोटोरोला Razr 40 की लॉन्चिंग के लिए अलग से माइक्रो साइट बनाई हुई है आपको बता दें कि यह फोन चाइना में पहले ही लॉन्च हो चुका है।

WhatsApp Group Join Now

फोन की लॉन्चिंग चीन में पिछले महीने 3,999 युआन (लगभग ₹46,000) की शुरुआती कीमत पर हुई थी। इस कीमत में इसका 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। वहीं, 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन (लगभग ₹49,000) है। जबकि 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 4,699 युआन (लगभग ₹54,500) में आता है।

Motorola Razr 40 के क्या हैं फीचर्स

मोटोरोला Razr 40 में 6.9 inch का OLED LTPO डिस्प्ले मिलता है। यह फोन का प्राइमरी डिस्प्ले है। डिस्प्ले में FHD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। रिफ्रेश रेट 144Hz Hz का है। सेकंडरी डिस्प्ले 1.5 inch का दिया गया है। यह डिस्प्ले रीयर पैनल पर कैमरा सेंसर्स के नीचे दिया गया है।

फोल्डेबल फोन का कैसा है कैमरा

फोन में 64MP का मेन कैमरा सेंसर मिलता है। साथ में 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट मौजूद है। यह 12 GB तक RAM और 256 GB तक स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4,200mAh की बैटरी है जिसके साथ में कंपनी ने 33W फास्ट चार्जिंग दी है।

यह Android 13 OS के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में USB-C पोर्ट, NFC, WiFi-6E, 5G, ड्यूल 4G VoLTE, MIMO और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट है। धूल और पानी से बचाव के लिए फोन को IP52 रेटिंग भी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउन्टेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi TV EA32: डुअल स्पीकर सिस्टम के साथ शाओमी ने पेश किया 32 इंच स्मार्टटीवी, जानिए खूबी

Tags

Share this story