Motorola Razr 40: 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन 3 जुलाई को करेगा धमाल, जानिए खासियत

 
Motorola Razr 40: 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन 3 जुलाई को करेगा धमाल, जानिए खासियत

Motorola Razr 40: दमदार फ़ीचर्स के साथ मोटोरोला 3 जुलाई को अपना बेशकीमती स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 40 पेश करेगा. लॉन्च से पहले लोग इसके बारे में जानने को बेताब हैं. इसमें आपको 64MP का धांसू कैमरा मिलेगा जो बढ़िया पिक्चर देगा. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 दिया गया है जो बेहतरीन परफॉर्मेन्स देता है. साथ ही इसे 2 वैरियंट में पेश किया जा सकता है जिसमें 8GB और 12GB रैम शामिल है. इसकी डिस्प्ले 6.9 इंच होगी जो 1080 x 2640 पिक्सल रहेगी. बैटरी के मामले में इसमें 42000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.

ये स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करेगा. ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें एंड्राइड 13 दिया जा रहा है और GPU इसका Adreno 644 है. इसका सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है जो HDR सपोर्ट करता है. वीडियो के मामले में 4K डिस्प्ले मिलती है. सेंसर की बात करें तो सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Motorola Razr 40 की क्या होगी कीमत

Motorola Razr 40 का चीन में प्राइस CNY 3,999 (लगभग ₹46,000) और Razr 40 Ultra का CNY 5,699 (लगभग ₹66,000) से शुरू होता है। इसे Sage Green, Vanilla Cream, Summer Lilac, Grape Compote कलर्स में पेश किया जा सकता है.

इसके बेस वेरिएंट की 4,200 mAh की बैटरी 30W wired और 8W वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ है. अमेजॉन चल रहे एक टीजर में इन फोल्डेबल फ्लिप स्मार्टफोन्स को अगले महीने भारत में लॉन्च करने की जानकारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें: अब गेमर्स का मजा होगा दोगुना! HP ने पेश किए 3 नए दमदार गेमिंग लैपटॉप्स, जानें कीमत

Tags

Share this story