Motorola Smartphone: जल्द आ रहा 10 हजार से भी सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगा स्टाइलिश लुक, जानें डिटेल्स

 
Motorola Smartphone: जल्द आ रहा 10 हजार से भी सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगा स्टाइलिश लुक, जानें डिटेल्स

Motorola Smartphone: Motorola जल्द ही मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इस फोन की खास बात ये होगी कि ये एक सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है जिसकी कीमत 10 हजार से भी कम हो सकती है. साथ ही इस फोन का डिजाइन भी काफी स्लीक होगा जो देश के युवाओं को खूब पसंद आ सकता है. जानकारी के मुताबिक मोटोरोला अपना नया फोन Moto G14 को जल्द ही मार्केट में उतार सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि इसे 1 अगस्त को पेश किया जा सकता है.

Moto G14 Specifications

आपको बता दें कि Moto G14 में एक 6.5 इंच का LCD FHD+ पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा. वहीं ये स्मार्टफोन Unisoc T616 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. साथ ही इसमें 4GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज भी प्रदान कराई जाएगी. वहीं एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए एक विशेष माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा. वहीं नया स्मार्टफोन मोटो जी14 एंड्रॉइड 13 पर आधारित होगा हालांकि एंड्रॉइड 14 ओएस अपग्रेड प्राप्त करने और तीन साल तक सुरक्षा अपडेट प्राप्त करने का वादा भी किया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की तगड़ी बैटरी दी जाएगी जो 20W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. इसके साथ ही इसमें G14 डॉल्बी एटमॉस तकनीक से समर्थित डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मिल जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Motorola G14 Camera

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो मोटो जी14 में 50 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए जाएंगे. यह मैक्रो विजन और नाइट विजन जैसे फोटोग्राफी फीचर के साथ आ सकता है. इसके अलावा इसमें एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा.

Motorola G14 Price

हालांकि मोटोरोला ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे 9999 रुपए में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई सस्ता और बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो मोटोरोला का आने वाला ये स्मार्टफोन आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Motorola Razr 40 Series जल्द दस्तक देगा मोटोरोला का नया स्मार्टफोन, जानें कितनी होगी कीमत

Tags

Share this story