वाह रे किस्मत: युवक ने Amazon से ऑर्डर किया कोलगेट, पहुँच गया Redmi फ़ोन

 
वाह रे किस्मत: युवक ने Amazon से ऑर्डर किया कोलगेट, पहुँच गया Redmi फ़ोन

आपने ऑनलाइन ऑर्डर में गड़बड़ी की कई कहानियां सुनी होंगी. कई बार लोग स्मार्टफोन ऑर्डर करते हैं और बदले में उन्हें पत्थर या किताब जैसी चीजें मिल जाती हैं. आमतौर पर फर्जी ऑनलाइन साइट पर ऐसे फर्जीवाड़े होते हैं. लेकिन, यदि कोई कहे के अमेजन (Amazon) जैसी साइट में माउथवॉश ऑर्डर करने पर उसे रेडमी नोट 10 (Redmi Note 10) फोन मिला है तो शायद आपको भरोसा नहीं होगा.

मुंबई के रहने वाले लोकेश के साथ हकीकत में यह घटना हुई है. लोकेश ने Amazon के जरिए कोलगेट माउथवॉश ऑर्डर किया था. कुछ दिन बाद उनके घर ऑर्डर पहुंचा पर उसमें माउथवॉश की जगह 13 हजार की कीमत वाला रेडमी नोट 10 (Redmi Note 10) फोन था. इसके बाद उन्होंने ट्वीट करके यह घटना सभी के साथ साझा की और Amazon को इस घटना के बारे में बताया. उन्होंने साथ ही लिखा कि माउथवॉश उन उत्पादों में शामिल है जो उपयोग के साथ खत्म हो जाते हैं. इस वजह से वो फोन लौटाने के लिए ऑर्डर रिटर्न भी नहीं कर पा रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/lokeshdaga/status/1392735437123248131?s=20

दूसरे ट्वीट में बताया क्या गड़बड़ी हुई

लोकेश ने दूसरा ट्वीट करते हुए बताया कि जब उन्होंने अपना ऑर्डर खोला तो उसमें बिल तेलंगाना के किसी व्यक्ति के नाम पर था. उन्होंने लिखा "पैकेज खोलने के दौरान मैने देखा कि पैकेजिंग लेवल मेरे नाम से है, पर अंदर बिल किसी और व्यक्ति के नाम का है. मैने आपको ईमेल भी किया है, ताकि यह फोन सही आदमी तक पहुंच सके"

ये भी पढ़ें: Aarogya Setu पर मिलेगी प्लाज़्मा डोनर की लिस्ट, जल्द आ सकता है अपडेट

Tags

Share this story